सतरंगी हुआ गोरखनाथ खिचड़ी मेले का माहौल, भरपूर आनंद ले रहे हैं शहरवासी
- bharat 24
- Jan 14, 2021
- 1 min read
#गोरखनाथ मंदिर में #मकर_संक्रांति पर लगने वाला खिचड़ी मेला सजकर तैयार हो गया है। अधिकतर दुकानें लग गईं हैं। झूले, जादू, मौत का कुंआ का लोग भरपूर आनंद ले रहे हैं। आज 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन से गोरखनाथ मंदिर का माहौल पूरी तरह सतरंगी हो गया है। दूरदराज के इलाकों से लोग गोरखनाथ मेले का आनंद लेने और बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने पहुंच रहे हैं
मेला परिसर में कई प्रकार के झूले, चर्खी, जादू, सौंदर्य प्रसाधन, घरेलू सामान, खजला और चाट-पकौड़े की दुकानें सज गईं हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए दुकानदारों ने आम आदमी को ध्यान रखकर सामानों की खेप मंगाई है।
Comments