सीएम योगी ने किया शिव प्रतिमा का वर्चुअल लोकार्पण, तस्वीरों में देखें इसकी भव्यता
- bharat 24
- Jan 16, 2021
- 1 min read
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गीडा के कालेसर स्थित मोक्षधाम पर विशाल शिव प्रतिमा का वर्चुअल लोकार्पण किया। सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष से ही कार्यक्रम का संचालन किया। आईजीएल कंपनी ने कार्यक्रम स्थल पर पहले ही सभी तैयारियां की हुई थी। वहीं भाजपा सांसद, विधायक एवं पदाधिकारी भी कार्यक्रम स्थल पर ही मौजूद थे।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैं आईजीएल गीडा को धन्यवाद देता हूं।
मोक्षधाम कालेसर से जुड़े सभी अधिकारियों को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए इस कार्य में सहयोग किया।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद रविकिशन भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने वहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया। इस दौरान वह शिव तांडव धुन पर जमकर झूमे। बता दें कि इस शिव प्रतिमा को लगाने में लगभग 15 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
Comments