शोएब अख्तर बोले- 'आधी टीम' के साथ खेल रहा भारत भी ऑस्ट्रेलिया पर भारी
- bharat 24
- Jan 18, 2021
- 1 min read
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट टीम के जज्बे की तारीफ की है और कहा कि भारत की आधी से ज्यादा चोटिल टीम भी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पर भारी पड़ रही है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं.
मोहम्मद शमी, उमेश यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन #सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच तक ये खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं.
#शोएबअख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'टीम #इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हैं, लेकिन यह टीम की काबिलियत है कि वह युवा खिलाड़ियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया से लड़ रही है.'
शोएब अख्तर ने कहा, 'नटराजन और शार्दुल ठाकुर ने कभी भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें ऐसे हालात में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ खेल रही है, लेकिन भारत आधी टीम के साथ ही पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारी है.'
अख्तर ने कहा, 'टीम इंडिया में इतनी चोटों के बावजूद रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ही बड़े खिलाड़ी बचे हैं. अगर भारत यह #टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहा तो यह उनके टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत होगी
Comments