top of page
Writer's picturebharat 24

Horror Story: बिना खाए-पिए 10 दिन पेड़ पर लटका रहा Couple,भूखे भालू ने फिर भी नहीं छोड़ा पीछा


शादी के बाद नया-नवेला कपल जंगल (Horror Story of Jungle) में गया तो था पिकनिक मनाने, लेकिन यहां उसे जो कुछ भी झेलना (Couple spent 10 days on tree) पड़ा, वो किसी बुरे सपने से कम नहीं था. Anton और Nina Bogdanov के लिए 10 से मौत से आंखमिचौली खेलने वाले थे. उन्हें सहारा मिला पेड़ों का वरना उनका पीछा कर रहे जंगली भालू (Hungry bear stalked couple for 10 days) ने उनका शिकार ही कर लिया होता. Siberia के Kamchatka इलाके की ये खौफनाक (Horror Story of Jungle) घटना है. इसके बारे में सुनकर ही आप एक बार के लिए सुन्न पड़ जाएंगे. Anton और Nina Bogdanov नाम के कपल ने शादी के बाद एडवेंचर के लिए जंगल में एक रात बिताने का प्लान बनाया था. जंगल में जाते हुए उनकी गाड़ी एक गहरे गड्ढे में फंस गई और यहीं से शुरू हो गया उनका खौफनाक सफर. ... और फिर मिला डरावना हमसफर जहां ये कपल फंसा था, वहां न तो मोबाइल कवरेज था और न ही कोई और दूसरा वाहन. उन्होंने वहां से Banniye Springs के टूरिस्ट बेस जाने का फैसलाा किया. वे जैसे वहां से कुछ दूर चले उन्हें पीछे से भालू आता हुआ दिखा. पहले तो उन्होंने भालू को डराने की कोशिश की और वो डरा भी लेकिन उसने बाद में उन्हें दौड़ाना शुरू कर दिया. किसी तरह 200 यार्ड तक ढलान पार करके पति-पत्नी (Couple spent 10 days on tree) एक पेड़ पर चढ़ गए. नीना बताती हैं कि भालू (Couple stuck in jungle with wild boar) ने एक बार तो उनके पति को करीब-करीब मार ही डाला था, लेकिन उन्होंने पानी की बोतल फेंककर उसका ध्यान भटकाया और उनके पति पेड़ पर चढ़ गए. उन्होंने करीब 2 दिन उसी पेड़ पर गुजारे और भालू उन्हें लगातार वहां से देखता रहा. भागने की कोशिश की तो फिर पहुंच गया भालू उन्होंने दो दिन बाद किसी तरह उस पेड़ से उतरकर नदी के दूसरे किनारे पर जाने का फैसला किया. वे जैसे ही नदी पार कर किनारे पर पहुंचे भालू फिर उन्हें दौड़ाने लगा. एक बार फिर उन्हें पेड़ का ही सहारा लेना पड़ा. कपल का कहना है कि हालात ये थे कि भालू लगातार उनके नीचे उतरने का ही इंतजार कर रहा था. ऐसे में एक शख्स सोता भी था तो दूसरा उसकी निगरानी करता था. उन्होंने एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर चढ़ते हुए किसी तरह 10 बिताए. उनके पास खाने को भी कुछ नहीं था और जंगल में ठंड भी बहुत थी. आखिरकार भालू ने मान ली हार 10 दिन तक इंतज़ार करने के बाद आखिरकार भालू ने हार मान ही ली और वो किसी दूसरे शिकार की तलाश में चला गया और किसी तरह ये कपल अपनी गाड़ी तक पहुंच गया. यहां उन्हें और गाड़ियां दिखाई दीं और रेस्क्यू टीम भी, तब जाकर उनकी जान में जान आई. इसी बीच उन्हें पता चला कि पिछले साल भालू 4 लोगों को अपना शिकार बना चुका है. वे जिस जंगल में गए थे, वहां करीब 23 हजार जंगली भालू रहते हैं.

9 views0 comments

Comments


bottom of page