
महोत्सव में यूथ पॉवर एसोसिएशन के वालंटियर्स करेंगे जन-जागरुकता नुक्कड़ नाटक
- bharat 24
- Jan 8, 2021
- 1 min read
कोरोना काल में हो रहे गोरखपुर महोत्सव की तैयारी जोरो-शोरों से चल रही है, लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक करने के लिए महोत्सव समिति द्वारा जन-जागरुकता नुक्कड़ नाटक कराने की योजना बनाई है. इसकी जिम्मेदारी यूथ पॉवर एसोसिएशन को दी गई है.
यूथ पॉवर एसोसिएशन 12 और 13 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव परिसर के चम्पा देवी पार्क, दिग्विजय नाथ पार्क व मुक्ताकाशी मंच के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को कोरोना कामहामारी के बारे में जागरूक करेगी.
देंगे महत्वपूर्ण संदेश
यूथ पॉवर एसोसिएशन के अनुसार संस्था के 15 कलाकार महोत्सव के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गोरखपुरवासियों को कोरोना के प्रति जागरुक करेंगे. हास्य व्यंग के माध्यम से इस नुक्कड़-नाटक में जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं, दो गज की दूरी फेस मास्क है सबसे जरुरी आदि कथ्यों व तथ्यों से भरे महत्वपूर्ण संदेश दिए जाएंगे. इसके लिए क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कार्यालय के प्रथम तल पर उनके निर्देशन में कलाकारों ने रिहर्सल शुरू कर दिया हे.
Comments