top of page

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने ऑफिस में सहयोगी को Kiss किया, फोटो सामने आने पर मांगी माफी




ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रीय पाबंदियों का पालन न करने के लिए सभी देशवासियों से माफी मांगी है। अंग्रेजी अकबार द सन ने उनकी एक फोटो अपने फ्रंट पेज में छापी थी। इसमें हैनकॉक अपनी सहयोगी को किस करते दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस महिला के साथ उनके प्रेम संबंध हैं। यह महिला उनके ऑफिस में टैक्स से जुड़े काम के लिए नियुक्त की गई थी। हैनकॉक से पहले भी कई अधिकारियों पर कोरोना गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लग चुका है।


‘सन’ अखबार ने स्वास्थ्य विभाग के एक कार्यालय की सीसीटीवी तस्वीरें छापकर लिखा कि ये तस्वीरें लॉकडाउन नियमों में ढील दिये जाने से 11 दिन पहले 6 मई को ली गई थीं। हालांकि, हैनकॉक ने बिना कोई आपत्ति जताए अपनी गलती स्वीकर कर ली है और इसके लिए माफी भी मांग ली है। उन्होंने एक बयान में कहा कि "मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने इन परिस्थितियों में सामाजिक दूरी नियमों का उल्लंघन किया है।"


अपनी गलती पर जताया दुख


हैनकॉक ने अपनी गलती पर दुख जताते हुए कहा "मैंने लोगों को निराश किया है और मुझे बहुत खेद है। मैं देश को इस महामारी से बाहर निकालने के लिए काम करने पर ध्यान केंद्रित किये हुए हूं और यह मेरा व्यक्तिगत मामला है। इस मामले पर मेरे परिवार की गोपनीयता के लिए मैं हमेशा आप लोगों का आभारी रहूंगा।" ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने हैनकॉक के समर्थन में कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि यह मामला खत्म हो चुका है। हालांकि, ब्रटिन के मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी ने कहा कि हैनकॉक ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंधन किया है। इस गलती के लिए उन्हें उनके पद से हटा दिया जाना चाहिए।


लेबर पार्टी ने कहा यह सत्ता का दुरुपयोग


लेबर पार्टी की अध्यक्ष एनेलिस डोड्स ने हैनकॉक को बर्खाश्त करने की मांग करते हुए कहा "अगर मैट हैनकॉक का अपने कार्यालय में एक सलाहकार के साथ गुप्त रूप से संबंध रहा है जिसे उन्होंने करदाता-वित्त पोषित भूमिका के लिए व्यक्तिगत रूप से नियुक्त किया है तो यह सत्ता का एक जबरदस्त दुरुपयोग है। बोरिस जॉनसन को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए।" वहीं जॉनसन के प्रवक्ता जेमी डेविस ने कहा कि प्रधानमंत्री को हैनकॉक पर पूरा भरोसा है और वो फिलहाल ऐसा कुछ नहीं करने वाले हैं।


बोरिस जॉनसन ने स्वीकार की माफी


जॉनसन के प्रवक्ता जेमी डेविस ने आगे कहा "प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री की माफी स्वीकार कर ली है और इस मामले को खत्म कर चुके हैं। प्रधानमंत्री और सरकार में शामिल सभी लोग महामारी से निपटने के लिए जरूरी योजनाओं और कार्यों पर ही ध्यान केंद्रित करेंगे। डेविस ने यह भी बताया कि हैनकॉक की सहयोगी की नियुक्ति में सभी प्रक्रियाओं का पालन ठीक से किया गया था।

Kommentare


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page