वॉशिंगटन. दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) अपना खतरा बनाए हुए हैं. संक्रमण को देखते हुए अधिकांश देशों में फ्लाइट को लेकर यात्रियों के लिए खास निर्देश जारी किए गए हैं. लेकिन यात्री कम ही संख्या में इन्हें मान रहे हैं. ऐसी ही एक घटना अमेरिका (United States) में सामने आई. वहां स्टूडेंट्स के फेस मास्क (Face Mask) न पहनने की जिद के कारण फ्लाइट पूरे दिन बाद उड़ान भर सकी. अमेरिकी मीडिया के अनुसार एक अमेरिकी एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 893 को सोमवार को नॉर्थ कैरोलिना के चार्लेट डगलस एयरपोर्ट से बहामास की उड़ान भरनी थी. इस दौरान पहले उसमें कुछ तकनीकी खामी आ गई. इसके चलते फ्लाइट के कुछ घंटे के लिए रोकना पड़ा. इसके बाद जब विमान उड़ान भरने को तैयार हो गया तो उसमें बैठे युवाओं के एक ग्रुप ने फेस मास्क पहनने से मना कर दिया. इसे लेकर विमान के क्रू और उन यात्रियों में जमकर बहस हुई. लेकिन वे यात्री नियमों का पालन करने को राजी नहीं थे. दरअसल वहां नियम है कि कोरोना वायरस को देखते हुए विमान के अंदर बैठे सभी यात्री मास्क पहनेंगे. विमान में मौजूद एक यात्री ने बताया कि यह बेहद खराब अनुभव था. वे युवा चिल्ला रहे थे और अपशब्द कह रहे थे. जानकारी के मुताबिक ये बोस्टन में हाईस्कूल में पढ़ने वाले 30 छात्र-छात्राओं का ग्रुप था, जो अपना ग्रैजुएशन सेलिब्रेट करने जा रहा था. फ्लाइट के सभी यात्रियों को पूरी रात एयरपोर्ट पर रहना पड़ा. अगले दिन वे सभी स्टूडेंट मास्क पहनने को राजी हुए और तब मंगलवार को फ्लाइट उड़ान भर सकी. इस पर पुलिस ने हालांकि कोई गिरफ्तारी नहीं की है.
top of page
bottom of page
Comentarios