पाकिस्तान में पीएम मोदी के पोस्टर, अलग सिंधुदेश के लिए निकाली गई बड़ी रैली, इमरान की उड़ी नींद
- bharat 24
- Jan 18, 2021
- 1 min read
सन्न. पाकिस्तान में विभिन्न हिस्सों में रोष बढ़ता ही जा रहा है। #बलूचिस्तान, #PoK, गिलगित-बालटिस्तान के बाद अब सिंध में बागवत के तेवर बढ़ते ही जा रहा हैं। रविवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शहर सन्न में अलग #सिंधुदेश की आजादी के लिए अलग रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में भारत के पीएम पीएम नरेंद्र मोदी के बड़ी संख्या में बैनर और पोस्टर देखने को मिले।
Comentários