पाकिस्तान के 8 शहरों में बत्ती गुल, लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाया मजाक
- bharat 24
- Jan 10, 2021
- 1 min read
पाकिस्तान में देर रात अचानक से कई बड़े शहरों की बत्ती अचानक से गुल हो गई. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिजली वितरण प्रणाली में खराबी के कारण शनिवार देर रात कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर, मुल्तान और रावलपिंडी समेत कई अहम शहर पूरी तरह से अंधेरे में डूब गए. अब बात अपने पड़ोसी मुल्क की हो तो भला सोशल मीडिया यूजर्स इस बात के मजे लेने में कहां पीछे रहने वाले थे.
पाकिस्तान में ब्लैकआउट होते ही सोशल मीडिया पर #Blackout और #LoadShedding ट्रेंड करने लगा. जैसे ही ये खबर लोगों तक पहुंची तो ट्विटर यूजर ने तुरंत इस पर मौज काटनी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान न्यू डार्क फीचर मोड को ट्राई कर रहा है तो ऐसे में किसी को नहीं घबराना चाहिए.
वहीं दूसरे यूजर ने पाक की बत्ती गुल हो जाने पर एक मीम शेयर किया जिसमें लिखा था कि अब ढूंढो
Comments