
टेरर फंडिंग में एटीएस का गोरखपुर में छापा
- bharat 24
- Dec 29, 2020
- 2 min read
गोरखपुर। गोलघर के बलदेव प्लाजा में मंगलवार को एटीएस की एक टीम ने करीब आठ घंटे तक छानबीन की। चर्चित कारोबारी नईम एंड संस मोबाइल शाप पर पहुंची टीम पूछताछ के बाद दुकान में लगे कंप्यूटर के हार्ड डिस्क और कागजात को लेकर लखनऊ चली गई। एटीएस की कार्रवाई के दौरान दुकान कर्मचारियों को बाहर निकालकर दुकान के मालिक से टीम ने पूछताछ की। 2 साल पहले भी दुकान पर छापा पड़ा था। तब 3 दुकानों को भी सील किया गया था। मंगलवार को मालिक नसीम अहमद को बुलाकर टीम ने जांच पड़ताल की। इसके अलावा कोतवाली इलाके में भी नईम एंड संस मोबाइल शाप पर भी छानबीन की गई। देर शाम कुछ कागजात और हार्ड डिस्क सहित अन्य संदिग्ध सामान लेकर टीम लखनऊ चली गई। इस बात की भी चर्चा रही कि कुछ लोग हिरासत में हैं। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।
पहले भी हुई थी कार्यवाही, जांच है जारी हवाला सहित अन्य देश विरोधी गतिविधियों के संदेह में एटीएस ने 24 मार्च 2018 को नईम एंड संस के मालिक नईम के बेटे नसीम अहमद और बाबी को हिरासत में लिया था। तब कार्यवाही में तीन दुकानों से भारी मात्रा में नकदी और कागजात सहित हार्ड डिस्क को कब्जे में लिया था। उस समय नसीम और अरसद सहित 6 लोग पकड़े गए थे। बाद में असुरन पर सत्यम मार्ट चलाने वाले रमेश शाह का नाम आया जिसे एटीएस ने पुणे से पकड़ा था। गोपालगंज जिले के हजियापुर, कैथोलिया का रहने वाला रमेश शाह शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित सर्वोदय नगर, बिछिया में बस गया। उसके पिता मोहद्दीपुर में चारफाटक के पास अपने छोटे बेटे के साथ सब्जी बेचते थे। 2017 में ही रमेश ने मार्ट खोला था। उस पर आरोप है कि वह कई लोगों के अकाउंट खोलकर रुपए का ट्रांजेक्शन करता रहा। इस मामले की जांच जारी है। सुरक्षा का हवाला देते हुए गोरखपुर पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे।
Comments