top of page

ट्रंप पर 'सोशल' बैन का असर: ब्राजील के राष्ट्रपति खोज रहे ट्विटर और फेसबुक का विकल्प




*Impact of ban on Trump* : ब्रासीलिया: दंगा भड़काने के आरोप में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पर अलग अलग सोशल नेटवर्किंग साइट्स बैन लगा रहे हैं, जिसके बाद अब दुनिया के दक्षिणपंथी नेताओं ने ट्विटर और फेसबुक का विकल्प खोजना शुरू कर दिया है। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो (Brazilian President Jair Bolsonaro) भी अब ट्विटर और फेसबुक का विकल्प खोज रहे हैं, ताकि वो अपनी बात अपने समर्थकों तक पहुंचाने के लिए सिर्फ ट्विटर और फेसबुक पर ही मोहताज ना रहें।


*टेलीग्राम पर समर्थकों को आमंत्रण*


ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो ने अपने ट्विटर फॉलोवर्स को अपने टेलीग्राम अकाउंट को सब्सक्राइब करने के लिए इनवाइट किया है।

मंगलवार को ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो ने अपने ट्विटर अकाउंट के 6.6 मीलियन फॉलोवर्स से अपील की है, कि वो उनके टेलीग्राम अकाउंट को सब्सक्राइब कर लें। राष्ट्रपति बोल्सनारो ने ये कदम उस वक्त उठाया है, जब तमाम सोशल नेटवर्किंग साइट्स अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को अपने अपने प्लेटफॉर्म से बैन कर रहे हैं।


*समर्थकों में ट्रंप की तरह ही लोकप्रिय हैं बोल्सनारो*


बैन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्विटर पर काफी मशहूर थे। और दुनिया भर में ट्विटर पर उनके सबसे ज्यादा फॉलोवर्स थे। और अपने समर्थकों के बीच ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो भी काफी लोकप्रिय हैं। उनके ट्विटर अकाउंट को 6.6 मीलियन लोगों ने फॉलो कर रखा है, साथ ही फेसबुक पर भी उनके लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो काफी देखे जाते हैं।


दरअसल, फेसबुक, ट्विटर समेत तमाम सोशल नेटवर्किंग साइट्स उन कंटेट को अपने प्लेटफॉर्म से हटा रहे हैं, जो या तो नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं, या फिर लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ हैं। इसी कड़ी में 6 जनवरी को अमेरिका के कैपिटल हिल में ट्रंप समर्थकों के हिंसा के बाद ट्विटर, फेसबुक, स्नैपचैट के साथ ही यूट्यूब ने भी ट्रंप को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। यू ट्यूब ने ट्रंप के चैनल को एक हफ्ते के लिए बैन किया है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स के इस कदम के बाद अब दुनिया के नेता इन साइट्स का विकल्प खोजने लगे हैं, ताकि अगर उनपर भी कभी बैन लगता है, तो वो भी वो अपने समर्थकों से जुड़े रह सकें।


*इंस्टाग्राम के जरिए समर्थकों से बोल्सनारो ने की अपील*


शनिवार को ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सनारो ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए एक और सोशल नेटवर्किंग साइट 'पार्लर' पर इनवाइट किया था। मोबाइल एप इंटेलीजेंस फर्म सेंसर टावर के मुताबिक, बोल्सनारो की अपील के बाद उनके करीब 5 लाख समर्थकों ने 'पार्लर' पर अपना अकाउंट बनाकर बोल्सनारो को फॉलो किया था।

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page