top of page

ट्रंप के जाने से पहले अमेरिका का पाकिस्तान को झटका, इन संगठनों को #आतंकवाद की सूची में रखा




अमेरिका ने आतंकवादियों की सूची की समीक्षा करने के बाद कुछ संगठनों को आतंकवाद की सूची में बरकरार रखा है. इन संगठनों में आईएसआईएल- सीनाई पेनिनसुला (आईएसआईएल-एसपी) और पाकिस्तान से संचालित लश्कर-ए-तैयबा और लश्कर-ए-झंगवी (एलजे) का नाम भी शामिल है. अमेरिकी प्रशासन ने राष्ट्रपति #डोनाल्डट्रंप का कार्यकाल खत्म होने से महज कुछ दिन पहले ये बड़ा फैसला लिया है.


विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?


विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसने एलजे और आईएसआईएल-एसपी से जुड़े संगठनों को शामिल करने के लिए घोषित आतंकवादियों की सूची में संशोधन किया है. प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने अतंरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों की सूची की समीक्षा की और एलजे, आईएसआईएल-एसपी, लश्कर-ए-तैयबा, जैश रिजाल अल तारिक अल नक्शबंदी, जमातुल अंसारुल मुस्लिमिनिया फी बिलादीस-सूडान (अंसारु), अल-नुस्रत फ्रंट, कंटिन्यूटी आयरिश रिपब्लिकन आर्मी और नेशनल लिब्रेशन आर्मी को इस सूची में बरकरार रखा है.


#अमेरिका ने क्या घोषणा की?


इस महीने की 14 तारीख को जारी संघीय रजिस्टर अधिसूचना में विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा, ‘प्रशासनिक दस्तावेजों की समीक्षा के आधार पर मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि जिन परिस्थितियों के अधार पर अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन घोषित किया जाता है, उनमें इतना बदलाव नहीं आया कि इन्हें प्रतिबंधों से बाहर किया जाए और अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा उन संगठनों को प्रतिबंधों से बाहर करने की अनुमति नहीं देती.’ उल्लेखनीय है कि लश्कर-ए-तैयबा ने साल 2008 में #मुंबई पर हमले को अंजाम दिया था और अमेरिका द्वारा 2001 से ही अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन घोषित है.


अपना नाम बदल रहा था लश्कर-ए-तैयबा


इससे पहले विदेश मंत्रालय ने बताया था कि #लश्कर-ए-तैयबा अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने के बाद से प्रतिबंधों से बचने के लिए लगातार अपना नाम बदल रहा है और मुखौटा संगठन बना कर काम कर रहा है. अमेरिका के राजस्व विभाग ने इस महीने बताया था कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों के वित्तपोषण को रोकने के अभियान के तहत अमेरिका ने साल 2019 में लश्कर-ए-तैयबा की 3,42,000 डॉलर की मदद बाधित की है.

Comentarios


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page