जेल में मृत मिले McAfee एंटीवायरस को बनाने वाले जॉन मैकएफी
- bharat 24
- Jun 24, 2021
- 1 min read

McAfee एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के निर्माता जॉन मैकएफी स्पेन के बार्सिलोना (Barcelona) स्थित एक जेल में मृत पाए गए हैं। एक सरकारी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी और बताया कि मैकएफी अपने सेल में मृत मिले। कुछ घंटे पहले ही एक स्पेनिश अदालत ने टैक्स से जुड़े मामले में आपराधिक आरोपों का सामना करने के लिए 75 वर्षीय सॉफ्टवेयर टाइकून के अमेरिका प्रत्यर्पण के पक्ष में अपना फैसला सुनाया।
स्थानीय कैटलन सरकार ने एक बयान में कहा, उत्तरपूर्वी स्पेनिश शहर के पास ब्रायन 2 जेल में सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन जेल की मेडिकल टीम ने आखिरकार उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बयान में मैकएफी के नाम की जानकारी नहीं दी गई है, बल्कि कहा गया है कि वह 75 वर्षीय अमेरिकी नागरिक थे, जिन्हें उनके देश में प्रत्यर्पित किया जाना था। इस मामले की जानकारी रखने वाले कैटलन सरकार के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मरने वाले व्यक्ति जॉन मैकएफी ही थे।
Comments