गोरखपुर यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित विमल महाविद्यालय सेंटर की RET online परीक्षा रद्द.
- bharat 24
- Jan 10, 2021
- 1 min read
गोरखपुर यूनिवर्सिटी की ओर से RET online परीक्षा के विमल महाविद्यालय सेंटर पर नेटवर्क प्रॉब्लम के बाद छात्रों द्वारा किया गए हंगामे के बाद रद्द कर दिया गया। ऑनलाइन परीक्षा दे रहे छात्रों को भी भारी ऑडियो वीडियो के दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । भारी अव्यवस्था के बीच इस सेंटर के ऑनलाइनइन परीक्षा को रद्द किया गया । आज अलग अलग सेंटर्स में 5 चरणों में होनी हैं परीक्षा। @DDUGU_Official
Comentários