top of page

गोरखपुर में आज से होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, इमरजेंसी में रहेगी डॉक्टरों की तैनाती




गोरखपुर में कोरोना टीकाकरण के पूर्वाभ्यास (ड्राई-रन) की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। छह स्वास्थ्य केंद्रों पर 150 कर्मियों को मंगलवार को सांकेतिक तौर पर टीका लगाया जाएगा। हर सेंटर में ड्राई रन की नोडल अधिकारी पूरी मॉनीटरिंग करेंगे। साथ ही इसकी रिपोर्ट सीएमओ को सौंपेंगे। इसी दिन रिपोर्ट सीएमओ के माध्यम से शासन को भेजी जाएगी।

सीएमओ डॉ. सुधाकर प्रसाद पांडेय ने बताया कि ड्राई-रन का उद्देश्य खामियों को दूर करना है।

हर सेंटर पर 25-25 कर्मियों का चयन किया गया है। इनके नाम की सूची भी सौंप दी गई है। इन सेंटरों पर एक वैक्सीनेटर समेत चार अन्य कर्मी तैनात रहेंगे, जो सांकेतिक तौर पर कर्मियों को टीका लगाएंगे। बताया कि सुबह 10 बजे वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू किया जाएगा। हर केंद्र पर नोडल अधिकारी के रूप में प्रशासन की ओर से एसडीएम या तहसीलदार, पुलिस की ओर से सीओ या फिर एसओ और स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडिशनल सीएमओ की तैनाती रहेगी। इसके अलावा हर केंद्र पर पुलिसकर्मियों की तैनाती भी रहेगी।


*सीरिंज रहेगी, वैक्सीन नहीं रहेगा*

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन में जो सीरिंज लगनी है वह सेंटर पर मौजूद रहेगी। जबकि वैक्सीन नहीं रहेगा। सेंटर पर एक वैक्सीनेटर समेत चार अन्य स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे। हर सेंटर पर दो-दो टीमें भी तैनात रहेंगी। वैक्सीनेशन के बाद डाटा फिडिंग भी तत्काल किया जाएगा।


*इमरजेंसी में रहेगी डॉक्टरों की तैनाती*

कोरोना वैक्सीनेशन के बाद अगर किसी मरीज को बुखार, सिर दर्द, चक्कर आने जैसी परेशानी होती है तो इसके लिए डॉक्टरों की तैनाती रहेगी। ड्राई-रन के दौरान इसका भी अभ्यास किया जाएगा। इस बीच अगर रेफर करने की नौबत आती है तो हर केंद्र पर एंबुलेंस की भी तैनाती रहेगी। इसके अलावा हर केंद्र पर ऑक्सीजन की भी व्यवस्था रहेगी।


*वैक्सीनेशन नहीं, सिर्फ मॉक ड्रिल होगी*

सीएमओ डॉ. सुधाकर प्रसाद पांडेय ने बताया कि ड्राई-रन में किसी को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। सिर्फ मॉक ड्रिल होगी। इस दौरान बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण करने, ऑब्जर्वेशन और इलाज करने का ड्राई रन भी किया जाएगा।


*हर वैक्सीनेशन सेंटर में तीन कक्ष रहेंगे*

सीएमओ ने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर में वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन कक्ष और आब्जर्वेशन कक्ष तय किए गए हैं। इसके अलावा एनाफाइलेक्टिसस किट ऑब्जर्वेशन कक्ष में मौजूद रहेंगी। हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page