
गोरखपुर के आजाद ने फ़िर बढ़ाया मान, मुख्यमंत्री देंगे स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड
- bharat 24
- Jan 7, 2021
- 1 min read
स्वामी विवेकानन्द यूथ अवार्ड की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले यूपी के 10 होनहारों में से एक गोरखपुर के "श्रीकृष्ण आजाद पांडेय" का नाम भी सामने आ रहा है। “आज़ाद को स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर विवेकानन्द यूथ अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। उनको यह अवार्ड लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देंगे। आज़ाद को अवार्ड देने का निर्णय शासन स्तरीय कमेटी ने लिया है। इसकी जानकारी युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, गोरखपुर द्वारा दी गई है। अब कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है।
हादसे ने बनाया समाजसेवी
17जनवरी 1986 को जन्मे आज़ाद आज़ाद बताते हैं कि, 20साल की उम्र में एक सड़क दुर्घटना में उनका सर क्षतिग्रस्त हो गया । लम्बे इलाज के बाद जब वे स्वस्थ होने पर समाजसेवा को ही इन्होंने अपने जीवन का आधार बना लिया । परास्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके "आजाद" दिन - रात सड़क, स्टेशन, बाजारों स्टेशन, प्लेटफार्मों पे बेसहारा बच्चो व मानसिक रोगियों की सेवा में लगे रहते है । आज़ाद जिले के अधिकतर अभियानों, स्वच्छ्ता अभियान आदि में भी महत्वपूर्व भूमिका अदा करते हैं।
Commentaires