गोरखपुर के 10 हजार घरों के भविष्य से छंटेगी असमंजस की धुंध, एनजीटी में हुई अंतिम सुनवाई
- bharat 24
- Jan 13, 2021
- 1 min read
रामगढ़ताल के पांच सौ मीटर दायरे में बने 10 हजार मकानों के भविष्य की धुंध जल्द ही छंटने जा रही है। मंगलवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में वेट लैंड मामले की अंतिम सुनवाई हुई। तकरीबन 27 महीने से सुनवाई चल रही है। ट्रिब्यूनल का आदेश जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड होने की उम्मीद है।
एनजीटी की हाई पावर कमेटी ने रामगढ़ताल के पांच सौ मीटर दायरे को वेट लैंड बताते हुए नए निर्माण पर रोक लगाते हुए सभी पुराने निर्माण ध्वस्त कराने की संस्तुति की थी। वर्ष 2018 में आए इस आदेश के बाद हड़कंप मच गया। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने एनजीटी में अपना पक्ष रखा। 31 अक्टूबर 2018 से रामगढ़ताल के वेट लैंड का मामला एनजीटी में चल रहा है।
Comments