गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गीता प्रेस के अध्यक्ष और सनातन धर्म की प्रसिद्ध पत्रिका 'कल्याण' के संपादक राधेश्याम खेमका का दुखद देहांत हो गया है. वे 87 साल के थे. राधेश्याम खेमका ने शनिवार की दोपहर वाराणसी के केदार घाट स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. वे बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.
राधेश्याम खेमका का अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर किया गया. मुखाग्नि उनके पुत्र राजा राम खेमका ने दी. जानकारी के मुताबिक, बीते लगभग 40 साल से सनातन धर्म की प्रसिद्ध पत्रिका कल्याण के संपादक रहे राधेश्याम खेमका बीते 15 दिनों से बीमार चल रहे थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वाराणसी के ही रवींद्रपुरी इलाके में स्थित एक प्राइवेट चिकित्सालय में एडमिट कराया गया था.
बताया जाता है कि दो दिन पूर्व ही राधेश्याम खेमका को अस्पताल से केदारघाट स्थित आवास लाया गया था, जहां उन्होंने शनिवार की दोपहर लगभग 12.30 बजे अंतिम सांस ली. कई संतों के बहुत निकट रहे राधेश्याम खेमका पिछले करीब 40 वर्षों से सनातन धर्म की पत्रिका 'कल्याण' के संपादन का दायित्व निभा रहे थे. वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं.
Comments