top of page
Writer's picturebharat 24

कनाडा में सांस्कृतिक नरसंहार : धर्मांतरण की खातिर मार दिए हजार मासूम




कनाडा में कैथोलिक चर्च के एक पुराने आवासीय स्कूल में इंडियन समुदाय के 751 और बच्चों के शव मिलने से लोग स्तब्ध हैं। बीते महीने में एक अन्य स्कूल में सामूहिक कब्रों से 215 बच्चों के अवशेष मिले थे। इसे सांस्कृतिक नरसंहार करार दिया जा रहा है।


कनाडा सांस्कृतिक संघ नरसंहार : 103 साल में 4100 बच्चे आवासीय स्कूलों से गायब

मूल निवासी इंडियन समुदाय के समूह 'काउसेस फर्स्ट नेशन' का आरोप है कि इन बच्चों को जबरन धर्मांतरण की खातिर मार दिया गया। 1 साल के बच्चों के गायब होने का दावा किया जाता है। वहीं एक पूर्व स्थानीय जज मुरे सिक्लेयर ने यह संख्या 10,000 से ज्यादा बताई है।

दशकों से जुल्म की कहानी और अब खुलासा

उस दौरान स्कूलों से बचकर बाहर आए लोगों के मुताबिक, हम इस जुल्म के बारे में बताते रहे लेकिन किसी ने भरोसा नहीं किया। अब इन कब्रगाहों ने उसे दर्दनाक काल की यादें ताजा कर दी हैं। मूल समुदाय के नेता बॉबी कैमरन का कहना है कि यह मानवता के खिलाफ अत्याचार था।


विशेष रडार से ढूंढा

751 बच्चों के हिसाब से सस्कैचवान में 8899 से 1997 तक चले मैरिजेबल नियम रेजिडेंशियल स्कूल में मिले हैं। अवशेष के प्रमुख कैडमस डेलार्म ने बताया जमीन में वस्तुओं का पता लगाने वाले रडार से यह शव खोजे गए।

9 views0 comments

Comments


bottom of page