top of page

कोरोना का टीका लगवाने वाले चार स्वास्थ्यकर्मियों को चढ़ा बुखार, डाक्‍टरों ने कहा कि सामान्‍य बात



कोरोना वायरस का टीका लगवाने वाले चार स्वास्थ्यकर्मियों ने बुखार और शरीर में दर्द शिकायत की है। सभी को पैरासीटामाल की गोली खाने की सलाह दी गई है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनके पांडेय ने कहा कि, गोली खाने के बाद सभी स्वास्थ्यकर्मी ठीक हैं और अपना काम कर रहे हैं।


शनिवार को जिले के 310 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया था। हालांकि छह बूथ पर छह सौ स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगना था लेकिन पोर्टल में गड़बड़ी के कारण कई को सूचना ही नहीं मिल सकी। टीका लगवाने वाले ज्यादातर स्वास्थ्यकर्मी आधे घंटे बाद ही काम पर लौट गए। रविवार को चार स्वास्थ्यकर्मियों ने टीका लगने के बाद बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत की।

इस पर उन्हें बताया गया कि यह सामान्य लक्षण हैं। इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है।


कार्यालयों में होती रही चर्चा


शनिवार को टीकाकरण अभियान के बाद सोमवार को कार्यालय खुले तो हर जगह कोरोना के टीका की ही चर्चा रही। टीका लगवाने के बाद लोगों के सामान्य जीवनचर्या पर लोग बात करते रहे। सभी का कहना था कि अब यह साबित हो गया है कि देश में बना कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इसे लेकर सिर्फ अफवाह फैलाई गई थी।


बुखार होना सामान्य बात


विशेषज्ञों का कहना है कि टीका कोरोना से बचाव के लिए शरीर में एंटीबाडी बनाने के लिए लगाया जा रहा है। जिस सामान्य टीका लगाने के बाद कुछ बच्चों को बुखार आने की शिकायत रहती है, पैरासीटामाल का सीरप देने पर बच्चे ठीक हो जाते हैं उसी तरह कोरोना का टीका लगाने वाले इक्का-दुक्का स्वास्थ्यकर्मियों के साथ यह दिक्कत आयी होगी। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। 28 दिन पर टीके की दूसरी डोज जरूर लगवाएं।


रविवार को चार स्वास्थ्यकर्मियों ने फोन कर बुखार और शरीर में दर्द की जानकारी दी थी। सभी को पैरासीटामाल खाने की सलाह दी गई। दवा लेने के बाद उन्हें आराम मिल गया। इसके अलावा सभी स्वास्थ्यकर्मी पूरी तरह स्वस्थ हैं और जिम्मेदारीपूर्वक काम कर रहे हैं। - डा. एनके पांडेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी

Commenti


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page