top of page

एनटीए में शामिल हुआ #एमएमएमयूटी, अब यहां भी जेईई मेन से होगा में बीटेक प्रवेश




#मदन_मोहन_मालवीय_प्रौद्योगिकी_विश्वविद्यालय जेईई मेन आयोजित करने वाली एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के तकनीकी शिक्षण संस्थानों की सूची में शामिल हो गया है। अब यहां से बीटेक करने के लिए छात्रों को अलग परीक्षा नहीं देनी होगी। जेईई मेन के नंबर के आधार पर ही छात्र इस प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे। विश्वविद्यालय में बीटेक के लिए प्रवेश #जेईई मेन के माध्यम से ही हो जाएगा। एनटीए शामिल होने का पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को शनिवार को मिला।


इंजीनियरिंग कालेज से प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में तब्दील होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से #बीटेक सहित सभी अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अबतक #मालवीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता रहा है।

स्थानीय स्तर पर परीक्षा आयोजित होने के चलते विश्वविद्यालय का दायरा पूर्वांचल तक सिमट कर हर गया था। इस दायरे को बढ़ाने के क्रम में कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही विश्वविद्यालय के बीटेक पाठ्यक्रम को जेईई मेन से जोडऩे का प्रयास शुरू कर दिया था। इस प्रस्ताव को पहले विश्वविद्यालय के एकेमिक काउंसिल और फिर बोर्ड की बैठक में पास कराया गया। उसके बाद जेईई मेन से प्रवेश वाली तकनीकी संस्थानों की सूची में शामिल करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से एनटीए को पत्र लिखा गया। एनटीए ने भी प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। एनटीए की वरिष्ठ निदेशक डा. साधना परासर ने पत्र भेजकर विश्वविद्यालय प्रशासन को इस बात की जानकारी दी है।


बढ़ाई गई जेईई मेन के आवदेन की तिथि


विश्वविद्यालय को मिले एनटीए के पत्र में जेईई मेन में आनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ाने की सूचना भी दी गई है। इस सूचना के मुताबिक अब अभ्यथी 23 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 16 दिसंबर 2020 से शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी 24 जनवरी तक आनलाइन फीस जमा कर सकेंगे। 27 जनवरी 30 जनवरी तक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र की कमियों को दूर कर सकेंगे। परीक्षा प्रवेश पत्र फरवरी के दूसरे सप्ताह से डाउनलोड किया जा सकेगा। अभ्यर्थी इस संबंध में विस्तृत जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। पहले सत्र का जेईई मेन 23, 24, 25 एवं 26 फरवरी को होगा जबकि द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सत्र की परीक्षा मार्च, अप्रैल व मई में आयोजित की जाएगी। सभी सत्रों की जेईई मेन परीक्षा से पूर्व संक्षिप्त अवधि के लिए जेईई का आवेदन पोर्टल खोला जाएगा ताकि आवेदन करने से वंचित रह गए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सके।


जेईई मेन देने वाले अभ्यर्थियों को अब मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीटेक पाठ्यक्रम के लिए अलग से परीक्षा नहीं देनी होगी। विश्वविद्यालय में बीटेक का प्रवेश जेईई मेन में मिले अंकों के आधार पर लिया जाएगा। मालवीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन अन्य पाठ्यक्रमों के लिए किया जाएगा। विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी 23 जनवरी तक जेईई मेन के लिए आवश्यक रूप से आनलाइन आवेदन कर दें।


प्रो. जेपी पांडेय, कुलपति, एमएमएमयूटी

Comentarios


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page