आज से शुरू होगा गोरखपुर महोत्सव, यूपी के पर्यटन मंत्री करेंगे आगाज
- bharat 24
- Jan 12, 2021
- 4 min read
गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव का विधिवत आगाज चंपा देवी पार्क के मुख्य मंच पर मंगलवार की दोपहर 12 बजे होगा। उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।समापन मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। उनके मंगलवार की शाम को ही गोरखपुर पहुंच जाने की उम्मीद है। महोत्सव में परंपरागत और रोमांचक खेलों के साथ ही लोक कला, विज्ञान, पुस्तक एवं कृषि मेले का आयोजन होगा। गोरखपुर के विकास और हाल ही में ओडीओपी में शामिल रेडीमेट गारमेंट को बढ़ावा देने के लिए सेमिनार आयोजित होगा। आज के महत्वपूर्ण प्रोग्राम में चौरीचौरा कांड का मंचन मुक्ताकाशी मंच पर शामिल है। महोत्सव में कड़ी सुरक्षा रहेगी। पार्किंग का इंतजाम किया गया है। भीड़ को देखते रूट डाइवर्जन किया गया है।
*ऐतिहासिक होगा विदेशिया और चौरीचौरा कांड का मंचन – सांसद रवि किशन*
सोमवार को गोरखपुर पहुंचे सांसद रवि किशन ने मुक्ता काशी मंच के कलाकारों द्वारा भिखारी ठाकुर की विदेशिया और 4 फरवरी 1922 के चौरीचौरा कांड पर आधारित नाटक का मंचन देखा । इस दौरान सांसद रवि किशन ने कलाकारों के साथ अपना अनुभव भी साझा किया। साथ ही सांसद ने कलाकारों का हौसला भी बढ़ाया।उन्होंने ने कहा कि विदेशिया, भिखारी ठाकुर का प्रसिद्ध नाटक है जिसका यहां के स्थानीय कलाकारों द्वारा अद्भुत मचंन किया गया। विदेशिया नाटक की प्रस्तुति पूरे महोत्सव की स्वर्णिम प्रस्तुति होगी। यह देश ही नहीं विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनायेगा ।इसे केंद्र व राज्य सरकार की डाक्यूमेंट्री में भी शामिल करने के लिए प्रयास करूंगा।
*चौराहों पर दिखेंगे महोत्सव के रंग, एयरपोर्ट भी सजाया गया*
गोरखपुर महोत्सव के रंग शहर के प्रमुख चौराहों पर भी दिखेंगे। इसके लिए चौराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। महोत्सव स्थल पर भी जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। जिससे पीछे के लोगों को भी मुख्य मंच पर होने वाले कार्यक्रम साफ दिखाई पड़ें। एयरपोर्ट प्रशासन ने भी टर्मिनल बिल्डिंग को लाइटों से सजाया है।
*700 लोगों के बैठने का प्रबंध, ठंड से बचाव को अलाव*
कार्यक्रम स्थल पर चंपा देवी पार्क में 700 से अधिक लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। ठंड से बचाव के लिए जगह-जगह अलावा का प्रबंध किया गया है। हेल्थ कैंप भी लगाए गए हैं जहां डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती के साथ ही जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
*वेबसाइट पर लाइव प्रसारण, एक करोड़ लोगों को जोड़ने का प्रयास*
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि आयोजन समिति की ओर से वेबसाइट gorakhpurmahotsav.co.in बनाई गई है। इसपर सभी कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण होगा। महोत्सव स्थल पर किन्हीं वजहों से नहीं पहुंच पाने वाले लोगों को इसके जरिए अपने घर बैठे अपनी सभ्यता, संस्कृति और कला को जानने-समझने का मौका मिलेगा। वेबसाइट के जरिए करीब एक करोड़ लोगों को महोत्सव से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने कहा कि गोरखपुर के समेकित पर्यटन विकास एवं पर्यटन महत्व को देखते हुए गोरखपुर महोत्सव का यह आयोजन काफी महत्वपूर्ण है। कोविड संक्रमण कॉल में जो स्थानीय कलाकार काफी दिनों से मंच से दूर थे, उन्हें एक बड़ा मंच तो मिलेगा ही, लोग भी अपनी सभ्यता, संस्कृति और कला को समझ सकेंगे। महोत्सव में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा। सभी से अपील है कि वे मॉस्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए महोत्सव का आनंद उठाएं।
*गोरखपुर महोत्सव में आज 12 जनवरी के कार्यक्रम*
– बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी, दिव्यांग ट्राई साइकिल रेस, फुटबाल, खो-खो एवं टेबल टेनिस।
की प्रतियोगिता रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह 10 बजे से।
– महंत दिग्विजयनाथ पार्क में हाट एयर बैलूनिंग सुबह 10 बजे।- कृषि मेला, सरस मेला, विज्ञान एवं पुस्तक प्रदर्शनी चंपा देवी पार्क में सुबह 10 बजे से।
- रामगढ़ताल क्षेत्र में यूथ पावर एसोसिएशन द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन सुबह 11 बजे।
- विंध्याचल आजाद द्वारा फरुआही नृत्य का प्रदर्शन दोपहर 12 बजे चंपा देवी पार्क में।
- उद्घाटन सत्र दोपहर 12 बजे से दो बजे तक।
- गुरु गोरक्षानाथ के जीवन दर्शन पर आधारित एवं गोरखपुर परिक्षेत्र में पर्यटन विकास की संभावनाएं दोपहर बाद दो बजे से एनेक्सी भवन में।
- चंपा देवी पार्क के मुख्य मंच पर दोपहर बाद दो बजे से शाम 4.30 बजे तक राष्ट्रीय स्तर के स्थानीय कलाकारों की ओर से सबरंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
-उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम (बधाई नौरता नृत्य मध्य प्रदेश) चंपा देवी पार्क स्थित मुख्य मंच पर शाम 4.30 बजे से पांच बजे तक।
- गीडा स्थित उद्योग भवन में रेडीमेड गारमेंट पर कार्यक्रम दोपहर बाद तीन बजे से।
- युवा दिवस के अवसर पर चौरीचौरा की घटना पर आधारित नाट्य मंचन मुक्ताकाशीय मंच पर दोपहर बाद दो बजे।
- सत्य सारथी संस्था की ओर से नाट्य मंचन शाम चार बजे मुक्ताकाशीय मंच पर।
- सदर सांसद रविकिशन शुक्ला की ओर से कविता पाठ एवं सरकार की योजनाओं पर आधारित प्रस्तुति शाम पांच बजे से 5.30 बजे तक चंपादेवी पार्क के मुख्य मंच पर।
- खादी फैशन शो चंदा देवी पार्क के मुख्य मंच पर शाम 5.30 बजे से 6.15 बजे तक।
- लखनऊ की रंजना रंजू की ओर से गायन की प्रस्तुति शाम छह बजे से 6.35 बजे तक चंपा देवी पार्क के मुख्य मंच पर।
- राष्ट्रीय स्तर के स्थानीय भोजपुरी कलाकारों की ओर से लोकरंग कार्यक्रम शाम 6.35 बजे से रात आठ बजे तक चंदा देवी पार्क के मुख्य मंच पर।
Comments