आईआईटी की राह चला गोरखपुर विश्वविद्यालय अब घर बैठे शोध परीक्षा देंगे अभ्यार्थी, उठे विरोध के स्वर
- bharat 24
- Jan 6, 2021
- 3 min read
आईआईटी की तर्ज पर गोरखपुर विश्वविद्यालय देश का पहला विश्विद्यालय है जो अभ्यर्थियों को घर बैठे ही परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर देने जा रहा है।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली शोधपात्रता परीक्षा (रेट) 2020-21 में अभ्यर्थी अपने घर बैठे ही ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
विश्वविद्यालय ने कोविड 19 के चलते 10 जनवरी को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में होम बेस्ड रिमोर्ट प्राॅक्टर्ड विधि का इस्तेमाल कराने की तैयारी पूरी कर ली है जिसमें करीब पांच हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन इसमें परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ ह्यूमन प्राॅक्टरिंग का इस्तेमाल करेगा। रेट के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपना स्कैन किया हुआ फोटो पहचान पत्र, रेट पंजीकरण संख्या के साथ विश्वविद्यालय की मेल आईडी dduguret20202021@gmail. com पर प्रेषित करना होगा।
कुलपति ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले लाॅगिन करें। उन्हें अपने दस्तावेजों की हार्डकाॅपी (मूल) को अपने दस्तावेज की पहचान के लिए कैमरे पर दिखाना होगा। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थी को रेट में शामिल होने का मौका मिलेगा। परीक्षा में शामिल होने के दौरान इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि उनका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे।
*परीक्षा से पहले दे मॉक टेस्ट*
अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान होने वाली असुविधा से बचाने के लिए विश्वविद्यालय ने परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट की व्यवस्था करा रखी है जिसके लॉगइन आईडी और पासवर्ड अभ्यर्थियों को भेजे जा चुके हैं
*डेढ घंटे का होगा पेपर, पूछे जाएंगे 70 सवाल*
प्रश्नपत्र डेढ घंटे का होगा, इसमें 70 प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। 35 सवाल रिसर्च कार्यप्रणाली से होंगे और 35 सवाल विषय से संबंधित पूछे जाएंगे। अभ्यर्थी लैपटाॅप, डेस्कटाॅप या मोबाइल से भी परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। जिसके बाद उन्हें यूजर आईडी और पासवर्ड की सूचना ईमेल या एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी। निर्धारित तिथि और समय पर अभ्यर्थी को अपने लैपटाॅप या डेस्कटाॅप या मोबाइल से लाॅग इन करना होगा।
मोबाइल से दे रहे हैं परीक्षा तो दो फोन रखें अपने पास
यदि अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए मोबाइल फोन को उपयोग करते हैं तो उन्हें एक अतिरिक्त मोबाइल यानी दो स्मार्ट फोन पास रखना होगा। जिससे वो कैमरा और माइक्रोफोन को ऑन करके गूगल मीट से जुड सकें तथा दूसरे मोबाइल से परीक्षा में शामिल हो सकें।
*कैमरे से हुई छेड़छाड़ तो होंगे बाहर*
कुलपति ने कहा कि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को बोलने या बात करने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी कैमरे के साथ कोई छेड़छाड़ करता है तो उनकों परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। परीक्षा के आखिर में अभ्यर्थी को अपने उत्तरजमा करने के लिए सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा। समय सीमा के बाद ऑनलाइन फार्म स्वीकार नहीं होंगे।
*उठे विरोध के स्वर*
गोरखपुर विश्वविद्यालय में होने वाले RET प्रवेश परीक्षा में जो मापदंड दिए गए हैं उसे लेकर विद्यार्थियों में विरोध के स्वर उठने प्रारंभ हो गए हैं अभ्यार्थियों के अनुसार गोरखपुर विश्वविद्यालय में बहुत से विद्यार्थी पूर्वांचल के गरीब और पिछड़े हुए तबके से अध्ययन करने आते हैं ऐसे में इन मापदंडों का ठीक से अनुपालन हो पाना कठिन एवं असंभव है । डिजिटल इंडिया के इस दौर में नेट का स्लो रहना बिजली का चले जाना गरीब बच्चो के पास 2 स्मार्ट फोन और लैपटॉप की अनुपलब्धता जैसे कई लूप पॉइंट है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
*इन बातों का रखें विशेष ध्यान*
- परीक्षा खत्म होने तक अभ्यर्थी को लैपटाॅप/डेस्कटाॅप/मोबाइल के कैमरे के सामने बैठना होगा। अभ्यर्थीर्थी इस तरीके से बैठें कि उनके चेहरे पर स्पष्ट रूप से देखने के लिए पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था हो।
- अभ्यर्थी को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि जब वो परीक्षा दे रहा हो तो कोई अन्य व्यक्ति उनके आसपास मौजूद न रहे।
- अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान बाॅयो ब्रेक नहीं ले सकते हैं।
- परीक्षा के दौरान मोबाइल, लैपटाॅप और डेस्कटाॅप में किसी अन्य विंडो को न खोलें।
- अभ्यर्थी यह भी सुनिश्चित कर लें कि इंटरनेट डेटा दो जीबी हो और इंटरनेट स्पीड 5 एमबीपीएस तक हो।
- अभ्यर्थी को प्रवेश के समय वही मूल फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा जिसे अभ्यर्थी ने स्कैन कॉपी के रूप में ई मेल पर भेजा है।
Comentarios