top of page

UN में भारत के दावे को नेपाल द्वारा समर्थन दिए जाने से बौखलाया चीन



भारत भ्रमण पर रहे नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवाली ने यूएन सेक्युरिटी काउंसिल के स्थाई सदस्यता पर भारत को समर्थन दिए जाने की घोषणा से चीन बौखला गया है. नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान #नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवाली के द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (#UN_security_Council) के स्थाई सदस्यता के लिए समर्थन दिए जाने की खबर मीडिया में आई, उसी शाम को चाइनीज एम्बेसडर ने नेपाल की राष्ट्रपति से मिलकर नेपाल के इस निर्णय पर ऐतराज जताया.


राष्ट्रपति भवन के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, नेपाल में #चाइनीज एम्बेसडर होऊ यांकी ने उसी दिन शाम को करीब 6 बजे वह राष्ट्रपति भवन शीतल निवास पहुंचकर नेपाल के इस निर्णय पर ना सिर्फ आश्चर्य व्यक्त किया, बल्कि इस पर अपनी नाराजगी भी जताई. नेपाली सेना के इटेलिजेंस विभाग के एक अधिकारी ने बताया था शाम 6 बजे राष्ट्रपति से मिलने चाइनीज एम्बेसडर काफी समय बाद ही वहां से बाहर निकली थी

बता दें कि नेपाल के राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा की जिम्मेवारी नेपाली सेना के पास है. राष्ट्रपति भवन में कार्यरत एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि चाइनीज राजदूत यांकी ने बिना नेपाल के विदेश मंत्रालय की जानकारी के ही राष्ट्रपति से मिलने पहुंच गई उनके सामने नेपाल के द्वारा भारत को इस तरह से समर्थन की घोषणा किए जाने पर पर कड़ा ऐतराज जताया.

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page