top of page

Ellen musk ने टेस्ला में 10 हजार जॉब देने का किया वादा, कॉलेज डिग्री की नहीं होगी जरूरत



टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि उनकी कंपनी 2022 तक 10 हजार लोगों को नौकरी देगी. दिलचस्प बात यह है कि इसके लिए कॉलेज की डिग्री की जरूरत नहीं होगी. मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया कि ऑस्टिन के पास बनाए जा रहे टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से 2022 तक दस हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी के साथ काम करने के लिए स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज की डिग्री की आवश्यकता नहीं होगी .

स्टूडेंट्स हाई स्कूल के ठीक बाद प्लांट में नौकरी के लिए एप्लाई कर सकते हैं.


मस्क ने पहले जुलाई में कहा था कि कंपनी की नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का कार्य तेजी से चल रहा है. ऑस्टिन अमेरिकन-स्टेट्समैन की एक रिपोर्ट के अनुसार यदि टेस्ला 10 हजार लोगों को हायर करती है तो यह संख्या कंपनी की पहले घोषित 5 हजार का दोगुनी होगी.


जॉब साइट के बारे में दी जानकारी


मस्क ने अपने ट्वीट में नए गीगा टेक्सास में जॉइनिंग के बेनिफिट्स को भी लिस्टेड किया है. उन्होंने बताया कि जॉब साइट हवाई अड्डे से सिर्फ पांच मिनट की दूरी पर है, शहर से 15 मिनट और कोलोराडो नदी के राइट साइड है. हालांकि, मस्क के ट्वीट से कोई एडिशनल डिटेल नहीं दिया दी गई थी. इसके अलावा मंगलवार को मस्क ने लोगों से अपनी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स के लिए दक्षिण टेक्सास जाने का आग्रह किया था और दोस्तों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा था


कई यूनिवर्सिटीज से किया संपर्क


कंपनी के एक रिक्रूटिंग मैनेजर क्रिस रेली ने कहा कि कंपनी ने ऑस्टिन कम्युनिटी कॉलेज, ह्यूस्टन-टिलॉट्सन यूनिवर्सिटी , टेक्सास यूनिवर्सिटी और डेल वैले इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट से संपर्क किया है. उन्होंने कहा कि कंपनी उन छात्रों की भर्ती करने के बारे में भी सोच रही है जो अपनी एजुकेशन जारी रखते हुए टेस्ला में कैरियर शुरू करना चाहते हैं.

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page