Bharat 24: गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में गोरखपुर आ सकते हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
- bharat 24
- Feb 11, 2021
- 1 min read
विश्व प्रसिद्ध गीताप्रेस की स्थापना के सौ साल पूरे होने वाले हैं। इसकी स्थापना 23 अप्रैल 1923 को हुई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सलाह के बाद प्रेस प्रबंधन ने पूरे एक साल शताब्दी वर्ष मनाने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत 23 अप्रैल 2022 से होगी। उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आने की संभावना है।
शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम 23 अप्रैल 2022 से शुरू होकर 23 अप्रैल 2023 तक चलेंगे। गोरखपुर के गीताप्रेस परिसर, कोलकाता स्थित गोविंद भवन कार्यालय व ऋषिकेश के स्वार्गाश्रम स्थित गीता सत्संग भवन समारोह के मुख्य केंद्र होंगे।
उद्घाटन व समापन में आएंगे बड़े कथावाचक
आयोजन समिति के मुताबिक उद्घाटन व समापन में देश के बड़े कथावाचक व संत-महात्माओं को बुलाया जाएगा। कथा-संकीर्तन से परिसर एक सप्ताह तक भक्तिमय माहौल में डूबेगा। अभी मलूक पीठ वृंदावन के संत राजेंद्र दास महाराज व रामजन्मभूमि के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि का नाम सदस्यों ने सुझाया है। इसके अलावा गीताप्रेस के पास देश के सभी प्रसिद्ध संतों की सूची है। ट्रस्ट बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि किसे बुलाया जाए। इसी बैठक में कार्ययोजना पर अंतिम मुहर लगेगी।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेजे जाएंगे आमंत्रण
दो साल पूर्व जब यहां आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आए थे तो उन्होंने ने भी शताब्दी वर्ष समारोह धूमधाम से मनाने की सलाह दी थी और कहा था कि मुझे भी आमंत्रित करिएगा। उन्हें तो आमंत्रण भेजा ही जाएगा साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रण भेजे जाएंगे।
Comments