19 फरवरी को होगी डीडीयू की शोध पात्रता परीक्षा
- bharat 24
- Jan 17, 2021
- 1 min read
#दीनदयाल_उपाध्याय_गोरखपुर_विश्वविद्यालय में #शोध_पात्रता_परीक्षा के छूटे हुए अभ्यर्थियों की परीक्षा 19 जनवरी को होगी। इसके लिए सभी तैयारियां हो गई हैं। इसमें वे अभ्यर्थी शामिल होंगे जो 10 जनवरी को को तकनीकी वजह से परीक्षा नहीं दे सके थे। छात्रों से गूगल फार्म के जरिए आवेदन मांगा जा चुका है।
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय ने पहली बार होम बेस्ड ऑनलाइन तरीके से शोध पात्रता परीक्षा(#रेट) आयोजित की। परीक्षा बीते 10 जनवरी को हुई थी। इस परीक्षा में 5200 छात्रों ने आवेदन किया। पादरी बाजार स्थित विमल महिला महाविद्यालय में इंटरनेट की गड़बड़ी के कारण परीक्षा निरस्त हो गई।
इस सेंटर पर पांच पालियों में करीब नौ सौ अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी।
जो अभ्यर्थी किसी तकनीकी वजह से बीती 10 जनवरी को आयोजित शोध पात्रता परीक्षा नहीं दे सके थे, उन्हें 19 जनवरी को परीक्षा देने का एक और अवसर दिया जाएगा। इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा की सूचना दे दी जाएगी।
प्रो. राजेश सिंह, कुलपति
Comentários