हादसाः काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से सटे नीलकंठ मोड़ पर निर्माणाधीन मकान ढहा, दो मजदूर मलबे में दबे
- bharat 24
- Jun 26, 2021
- 1 min read

वाराणसी में निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर से सटे नीलकंठ मोड़ पर शनिवार को निर्माणाधीन मकान ढहने से मलबे में दो मजदूर दब गए। साथी मजदूरों औऱ एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर दो मजदूरों को बाहर निकाला और कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। घटनास्थल पर एसपी ज्ञानवापी और चौक थाने की पुलिस पहुंच जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि नीलकंठ मोड़ स्थित दूध की दुकान के एक हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा था कि तभी मकान का दूसरा हिस्सा भरभराकर गिर गया। मलबे में दबे घायलों की चीख-पुकार सुनकर कॉरिडोर में काम कर रहे मजदूर और अन्य राहगीर राहत बचाव में जुटे, तब तक सूचना पाकर एनडीआरएफ भी पहुंच गई।
Comments