उत्तर प्रदेश में हाल ही में पंचायत चुने हुए. इस चुनाव में संगम नगरी प्रयागराज में भगवतपुर से मालती ने जीत हासिल की. खास बात ये है कि जहां पंचायत चुनाव में विपक्ष द्वारा सरकार पर धन बल के इस्तेमाल का आरोप लगा रहा है, वहीं मालती एक बेहद गरीब हैं. वे सब्जी बेंचकर अपने परिवार का पेट पालती हैं. मालती ने ब्लॉक प्रमुख बनकर इतिहास रच दिया है. मालती देवी भगवतपुर ब्लॉक की नई ब्लॉक प्रमुख बनी हैं. उनका परिवार लंबे वक्त से भाजपा से जुड़ा हुआ है. इस बार मालती के घर के लोगों ने उन्हें बीडीसी का चुनाव लड़ाया और वे जीत गईं. भाजपा के समर्थन में वे बीडीसी चुनाव लड़ीं. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी खूब मेहनत की ,इस चुनाव में मालती देवी को 65 में से 60 वोट मिले और वो जीत कर ब्लॉक प्रमुख बन गईं. सब्जी बेचता रहेगा परिवार मालती देवी के परिवार में दो बेटे, दो बेटियां और पति हैं. उनका पूरा परिवार भाजपा के नेताओ का धन्यवाद करता है, उन्होंने कभी सपने में भी नही सोचा था कि उनकी जिंदगी यूं बदल जाएगी. मालती देवी ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद गांव के विकास की बात कर रही हैं, वही उनके पति और बेटे भी इस जीत पर पार्टी नेताओं को धन्यवाद दे रहे हैं. लेकिन वे अपना पुराना कारोबार करती रहेंगी. मोदी-योगी जैसा कराना चाहती हैं विकास सब्जी बेचने वाली मालती की जीत से ये साबित हो गया कि धन और बाहुबल के दम पर लड़े जाने वाले इस चुनाव में गरीब और कमजोर उम्मीदवार को भी जीत मिल सकती है. ब्लॉक प्रमुख मालती ज्यादा पढ़ी लिखी ना होने के बावजूद भी कहती हैं कि जिस तरह देश प्रदेश में योगी और मोदी विकास का काम कर रहे है वैसे ही वो भी अपने गांव में विकास का काम करेंगी. मालती अपनी जीत का श्रेय भाजपा के नेताओ और कार्यकर्ताओं को दे रही हैं.
top of page
bottom of page
Comments