सपा सांसद का विवादित बयान, कहा- राम मंदिर का चंदा मांगने वालों पर होगा पथराव
- bharat 24
- Jan 14, 2021
- 1 min read
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने #अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विवादित बयान दिया है। सांसद एसटी हसन ने यूपी में सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया है कि वो आने वाले चुनावों में फायदा लेने के लिए राम मंदिर का चंदा लेने निकले लोगों पर पथराव करवा सकती है।
सपा सांसद एसटी हसन ने भाजपा पर #राम_मंदिर निर्माण के जरिए राजनीति करने का आरोप लगाया है। एसटी हसन ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम के बीच सद्भाव को बिगाड़कर चुनावों में फायदा ले सकती है और इसमें कुछ बिके हुए मुसलमान उनका साथ देंगे।
#समाजवादी_पार्टी के सांसद #एसटी_हसन ने कहा कि भाजपा के लोग राम मंदिर के लिए #चंदा लेने निकलेंगे और कुछ बिके हुए मुसलमान उनके ऊपर पथराव करेंगे।
इससे बीजेपी को चुनावों में फायदा मिलेगा।
सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि राम मंदिर का मसला खत्म हो गया है। लेकिन इन्हीं भाजपा के लोग जब चंदा लेने निकलेंगे तो चंद बिके हुए मुसलमानों से पथराव करवा देंगे। पथराव के बाद जो होगा वो आप मध्य प्रदेश में देख चुके हैं। इसके जरिए हिंदुओं को ये मैसेज दिया जाएगा कि हम ये हालत कर सकते हैं।
यूपी के #मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने कहा कि बीजेपी की राजनीति को समझने की जरूरत है। आखिर इस तरह की राजनीति कब तक चलेगी। हिंदू-मुसलमान करने से रोटी.रोजी नहीं चलती। भाजपा चुनावों से पहले ध्रुवीकरण की कोशिश कर सकती हैं।
Comments