top of page

खुशखबरी: सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे गोरखपुर चिड़िया घर का उद्घाटन, होली के बाद से आप भी कर सकते हैं




शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) का लोकार्पण 27 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। कमिश्नर ने प्राणि उद्यान से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक को इस संबंध में व्हाट्सएप मैसेज भेजा है। इसके बाद प्राणि उद्यान प्रबंधन ने लोकार्पण की तैयारी शुरू करी दी है।

हालांकि देश में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए उद्घाटन समारोह को सीमित किए जाने पर विचार किया जा रहा है।


इस लोकार्पण समारोह में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री दारा सिंह चौहान समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। अगले दिन से यह प्राणी उद्यान आमजन के लिए उपलब्ध हो जाएगा।


121 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैले चिड़ियाघर का निर्माण तकरीबन 300 करोड़ रुपये से हुआ है। पहले फेज में चिड़ियाघर के अंदर कुल 133 से अधिक वन्य जीवों को लाया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां भी तेजी से की जा रही हैं। वर्तमान में चिड़ियाघर में कुल 115 वन्य जीव लाए जा चुके हैं। रविवार को कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने प्राणि उद्यान से लेकर राजकीय निर्माण निगम तक के अधिकारियों व्हाट्सएप संदेश भेजकर उद्घाटन की तारीख के बारे में सूचना दी है। इसमें लिखा है - ‘तैयार रहें, गोरखपुर चिड़ियाघर का उद्घाटन 27 मार्च को होना तय है।’ संदेश मिलने के बाद आननफानन राजकीय निर्माण निगम और प्राणि उद्यान के अधिकारी तैयारी में जुट गए।


अभी तक लाए जा चुके वन्य जीवों की सूची


लखनऊ से अब तक प्राणी उद्यान में एक मादा बाघ, एक मादा तेंदुआ, एक मादा साही, घड़ियाल पुर्नवास केंद्र उत्तर प्रदेश लखनऊ से नौ कछुए (टर्टल) आ चुके हैं। इसके अलावा विनोद वन से दो नर चितल (स्पाटेड डियर), एक नर एवं एक मादा पाढ़ा (हॉग डियर) लाए जा चुके हैं। बीते मंगलवार को एक मादा जंगल कैट, दो सियार (एक नर व एक मादा), दो रसेल वाइपर सांप (एक नर व एक मादा), दो अजगर (एक नर व एक मादा) लाए गए। लखनऊ प्राणी उद्यान से दो घड़ियाल (एक नर व एक मादा), चार काकड़ (दो नर व दो मादा) और दो पाढ़ा (एक नर व एक मादा) लाए गए। शनिवार की सुबह छह मगरमच्छ (तीन नर-तीन मादा), दो रीसस मकाक (एक नर- एक मादा) दो साही (एक नर - एक मादा) और दो लंगूर (एक नर व एक मादा) पहुंचे। दो लकड़बग्घा चमेली एवं अर्जुन, एक दरियाई घोड़ा लक्ष्मी, दो तेंदुए मोनी एवं नारद, दो पाढ़ा (हॉग डियर), दो घोड़ा पछाड़ सांप और दो अजगर यानी कुल 11 वन्यजीव गोरखपुर आए। इसके अलावा कानपुर प्राणि उद्यान से ही एक दरियाई घोड़ा, 25 पक्षी, विनोद वन से मोर, तोता, विभिन्न प्रजातियां की मछलियां, बंदर की दो प्रजातियां व अन्य वन्य जीवों को लाया जा चुका है।


25 और 50 रुपये होंगे प्रवेश शुल्क


चिड़ियाघर में प्रवेश दर की शुल्क निर्धारित कर दी गई है। छह वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश निशुल्क होगा। 12 वर्ष तक की उम्र के लिए 25 रुपये और इसके बाद की उम्र वालों के लिए 50 रुपये का टिकट लेना होगा।


वॉक एन एवियरी, एक्वेरियम और सर्पेटेरियम भी गुलजार हो गया है। बटरफ्लाई पार्क में काम चल रहा है।

डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने मंगलवार को प्राणी उद्यान के लोकार्पण के लिए प्राणी उद्यान परिसर में 17 विभागों के अधिकारियों की तैयारी बैठक बुलाई है।

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page