विवेकानन्द यूथ अवार्ड से सम्मानित हुए गोरखपुर के आज़ाद
- bharat 24

- Jan 24, 2021
- 1 min read
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए प्रदेश का सर्वोत्तम पुरस्कार "स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड" गोरखपुर के कैम्पियरगंज तहसील अंतर्गत मूसाबर गाँव के आज़ाद पाण्डेय को मिला। आजाद को अपर मुख्य सचिव डिम्पल वर्मा जी ने भी निदेशालय बुलाकर सम्मानित किया।
समाज के बेसहारों का सहारा है आजाद
आज़ाद ने सड़क, स्टेशन, बाजारों स्टेशन, प्लेटफार्मों पे हजार से ज्यादा बेसहारा बच्चो व मानसिक रोगियों को नवजीवन दिया है। सैकड़ों लावारिश लोगों की जिंदगी बदल चुके आज़ाद को प्रांतीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कारों और सम्मान भी मिल से चुके हैं।
आज़ाद पांडेय ने सामाजिक स्तर पर बाल भिक्षा वृत्ति, बाल नशामुक्ति और मानसिक दिव्यांगों को लेकर व्यापक अभियान चलाया है। वे दो बार गोरखपुर से लखनऊ तक बालभिक्षामुक्ति साइकिल जागरूकता यात्रा भी निकाल चुके हैं। प्रदेश स्तर पे गोरखपुर से चयन होकर सम्मान प्राप्त करने पर आज़ाद को बधाइयों का ताता लगा हुआ है और उनके घर मे त्योहार का माहौल बना हुआ है। पुरस्कार प्राप्ति पर आज़ाद की माँ ने फोन पर बात कर कहा की बेटा अभी ये शुरुआत है, रुकना नही कभी, हालात जो भी हों।









Comments