top of page

यहां साइकिल चलने पर हर KM के मिलते हैं 16 रुपये...



दुनिया भर के सभी देशों ने फिर से साइकिल को महत्व देना शुरू कर दिया है। क्योंकि साइकिल के इस्तेमाल से भी सेहत को बनाए रखा जा सकता है। साथ ही ट्रैफिक जाम जैसी सभी समस्याओं को भी बढ़ाया जा सकता है, इतना ही नहीं आप साइकिल का इस्तेमाल करके पेट्रोल के पैसे भी बचा सकते हैं।


लेकिन आपको नहीं पता होगा कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जो साइकिल चलाने के बदले भी पैसे देता है। दरअसल, नीदरलैंड दुनिया का एक ऐसा देश है, जहां आपको साइकिल से ऑफिस जाते समय कंपनी की तरफ से अलग से पैसे दिए जाते हैं।


यह नीदरलैंड में साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। यही वजह है कि यहां की आबादी से ज्यादा साइकिल है।

यदि कोई कर्मचारी नीदरलैंड में कार्यालय जाने के लिए साइकिल का उपयोग करता है, तो उसे हर किलोमीटर के लिए अलग से 0.22 डॉलर (लगभग 16 रुपये) मिलते हैं। वहां की सरकार ने कंपनियों को इस नियम का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page