यहां COVID-19 टेस्ट कराने आए लोगों को मिल रहा है 'Free पिज्ज़ा', लगती है लंबी-लंबी लाइन
- bharat 24
- Jun 26, 2021
- 2 min read

कोरोना टेस्ट (Coronavirus Testing) कराने के लिए जाने वालों के सामने खुद को संक्रमण से बचाए रखना तो बड़ी चुनौती होती ही है. टेस्ट सेंटर पर अपनी बारी का इंतजार करना भी कम मुश्किल नहीं होता. हालांकि लाइन में खड़े रहने के अलावा आपके पास कोई दूसरा चारा भी नहीं बचता. ऐसे में वेटिंग की लाइन में खड़े होने के दौरान ही अगर कोई गर्मागर्म पिज्जा सर्व (Free Pizza for People Waiting for Test) कर दे तो थकान भी कम हो जाएगी और पेट भी भर जाएगा. कोविड का टेस्ट कराने आए तमाम लोगों के लिए एक पिज्ज़ा कंपनी ऐसा ही कर रही है.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी (Sydney) में एक कोविड टेस्ट सेंटर (Covid Test Center) पर शहर भर से लोग टेस्ट कराने पहुंच रहे हैं. ऐसे में उन्हें लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ रहा था जब सिडनी के पूर्व में एक बीचसाइट सबहर्ब पर मौजूद पिज्जा बार के मालिक ने ये देखा तो उन्हें इन लोगों की थोड़ी मदद का ख्याल आया. Site Pizza Bar के मालिक ग्लेन मेजी (Glen Mezei) ने अपने स्टाफ से कहकर टेस्ट के लिए लाइन में लगे लोगों तक ताज़ा पिज्ज़ा पहुंचवाया.
लंबी लाइन देख पिघल गया दिल
Glen Mezei ने पहली बार कोविड टेस्ट के लिए लाइन में लगे लोगों तक 30 फ्रेशली बेक्ड पिज्ज़ा पहुंचवाए. लोगों को पहले तो समझ नहीं आया, फिर उन्हें जब पता चला कि ये पिज्ज़ा उनके लिए है तो वे मेज़ी की तारीफ करने लगे. लोगों का कहना था कि उन्होंने ये साबित कर दिया कि एक लोकल कम्युनिटी में किस तरह का व्यवहार होता है. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी से बात करते हुए ग्लेन मेज़ी ने बताया कि उन्होंने ऐसा करनेसे पहले कुछ ज्यादा नहीं सोचा था. उन्हें लगा कि लोग ठंड में इंतज़ार कर रहे हैं, तो मुझे उन्हें गर्म पिज्ज़ा खिलाना चाहिए.
- ग्राहक की दरियादिली पर बारटेंडर के छलके आंसू, 2800 का खाना खाकर दी 12 लाख की टिप ,लोगों को मिली खुशी, ग्लेन को संतुष्टि
ग्लेन कहते हैं कि उन्हें इतना अटेंशन मिलने की उम्मीद नहीं थी. हालांकि अब उनके फेसबुक पेज पर भी ये घोषणा की गई है कि - जो लोग सब्र रख सकते हैं और चिफली पार्क में टेस्ट के लिए इंतजार कर रहे हैं. उन्हें हम कुछ पिज्ज़ा शेयर करने के लिए धन्यवाद करना चाहते हैं. ग्लेन के इस काम की इंतजार कर रहे लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों ने भी खूब सराहना की है. सिडनी के तमाम इलाकों में सरकार और स्थानीय स्तर पर लोगों को कोविड टेस्ट कराने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है. यहां हफ्ते भर के अंदर हजारों लोगों ने टेस्ट कराया है.
वैक्सीनेशन के लिए भी दी जा रही हैं स्कीम
सिर्फ ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) ही नहीं कई देशों में तो सरकार की ओर से वैक्सीनेशन को लेकर भी स्कीम चलाई जा रही है. अकेले अमेरिका के कई प्रांतों में लॉटरी ऑफर की जा रही है. कुछ जगहों पर फ्री बर्गर और बियर का भी ऑफर दिया जा रहा है. इंडोनेशिया में तो वैक्सीनेशन के बदले चिकन भी फ्री दिया जा रहा है.
Comments