भारतवंशी परिवार के पेड़ की कटाई, ब्रिटेन में छाई
- bharat 24
- Jun 26, 2021
- 1 min read

ब्रिटेन में शेफील्ड के वाटर थोर्प में भारतवंशी परिवार के आंगन में लगा पेड़ पड़ोसी द्वारा आधा कटने के बाद स्थानीय लोगों के लिए चर्चा व आकर्षण का केंद्र बन गया है। पड़ोसी का आरोप था, फर के इस पेड़ पर बैठने वाली चिड़िया की बीट से आंगन गंदा हो रहा था और उनके शोर से मुश्किल होती थी।
पेड़ का आधा-आधा हिस्सा दोनों के आंगन में पड़ रहा था। भारत मिस्त्री के मुताबिक, पेड़ के विवाद का हम दोनों ने समाधान करने की कोशिश की पर कोई हल नहीं निकला। फिर अचानक 28 साल पुराने पड़ोसी ने पेड़ का अपनी तरफ पड़ने वाले आधे हिस्से को कटवा दिया।
इससे मिस्त्री परिवार काफी दुखी है। मिस्त्री ने कहा, वैसे पड़ोसी को अपनी संपत्ति में कुछ भी करने का अधिकार है, पर इतने वर्षों से साथ रहने के बाद उनकी इस हरकत से बड़ी ठेस पहुंची है।
Comments