फिल्म 'दीवार' में अमिताभ बच्चन की शर्ट आगे से स्टाइल स्टेटमेंट की नहीं बल्कि इस वजह से बंधी थी, जाने
- bharat 24
- Jun 22, 2021
- 2 min read

मुंबई। बॉलिवुड के शहनशाह के नाम से मशहूर दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अमिताभ बच्चन को लोग ट्वीट्टर से लेकर इंस्टाग्राम तक काफी भारी संख्या में फॉलो करते हैं। अमिताभ भी अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं और हर दिन कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं। कभी एक्टर कविताओं के जरिए फैंस का मनोबल बढ़ाते हैं तो कभी अपनी फिल्मों के पुराने किस्से उन्हें सुनाते हैं। इस बार भी एक्टर अपनी फिल्म से जुड़े एक किस्से को फैंस के साथ साझा किया है।
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म 'दीवार' के एक सीन के दौरान की तस्वीर साझा की है। जिसमें वो नीले रंग की शर्ट और डेनिम पहने नजर आ रहे हैं। इस दौरान अमिताभ ने अपनी शर्ट को आगे से बांध रखा है। आप तस्वीर में अमिताभ के स्टाइल स्टेटमेंट को देखकर इम्प्रेस भी हो रहे होंगे। मगर इस स्टाइल के पीछे एक कहानी छिपी है। अमिताभ ने बताया है कि उनकी शर्ट आगे से बंधी क्यों थी। एक्टर कहते हैं कि- 'वे भी क्या दिन थे मेरे दोस्त... और गांठ बांधी हुई शर्ट। इसके पीछे एक कहानी है। शूट का पहला दिन था, शॉट तैयार था, कैमरा रोल होनो वाला था तभी पता चला कि शर्ट को बहुत लंबा बना दिया गया है, घुटनों से भी नीचे। निर्देशक दूसरी शर्ट या एक्टर को बदलने का इंतजार नहीं कर सकते थे। इसलिए इस पर एक गांठ बांध ली गई'।
अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी कड़ी मेहनत करते हैं और उनका शेड्यूल काफी बिजी रहता है। मगर ऐसे में भी वो अपने फैंस के लिए समय निकाल ही लेते हैं। बिग बी अकसर अपने जीवन के पुराने कहानी किस्सों के बारे में फैंस को बताते रहते हैं। यही वजह है कि उनके फैंस को भी अमिताभ की हर नए पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है।
Kommentare