नयी नोएडा सिटी बसाने की तैयारी दादरी बुलंदशहर के इन 80 गांव का होगा कायाकल्प
- bharat 24
- Jan 30, 2021
- 2 min read
एक बड़े नीतिगत फैसले के तहत राज्य सरकार ने शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण को 80 गांवों के विस्तार का उपहार दिया है, जो पहले उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) के अधिकार क्षेत्र में था.
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गौतमबुद्ध नगर में दादरी और बुलंदशहर की सिकंदराबाद तहसील के 80 गांवों को नोएडा विकास प्राधिकरण में समाहित करने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है. दरअसल, इन 80 गांव में दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना का निवेश क्षेत्र विकसित किया जाएगा. यह जिम्मेदारी नोएडा विकास प्राधिकरण को सौंपी गई है.
प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि हालांकि प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में 20,316 हेक्टेयर है, लेकिन भूमि का केवल एक सीमित हिस्सा ही आगे के विस्तार के लिए बचा है.
वहीं कोई सीधा संपर्क नहीं होने के कारण अभी हमारे पास पूरी जानकारी नहीं है. हमें बस इतना पता है कि 80 गाँव को एक सेटेलाइट शहर की तरह विकसित करना होगा. इस गांव में पड़ोसी बुलंदशहर जिले के 60 और गौतमबुद्धनगर के 20 गाँवों शामिल हैं.
नोएडा प्राधिकरण को महत्वपूर्ण निवेश क्षेत्रों को आकार देने की जिम्मेदारी
वहीं नोएडा प्राधिकरण के सीईओ, रितु माहेश्वरी ने कहा कि हमारे क्षेत्र को बढ़ाया गया है और हमें राज्य के सबसे महत्वपूर्ण निवेश क्षेत्रों में से एक को आकार देने की जिम्मेदारी दी गई है. यह जिले की भविष्य की प्रगति के लिए अच्छा कदम है. उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव डीएमआईसीडीसी की ओर से नोएडा अथॉरिटी को दिया गया था, जिसे राज्यपाल ने मंजूर कर लिया है. अब गौतमबुद्ध नगर की दादरी और बुलंदशहर की सिकंदराबाद तहसील के 80 गांव नोएडा प्राधिकरण का हिस्सा होंगे.
औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने इस योजना को 29 अगस्त 2017 को UPSIDA (UP State Industrial Development Corporation) को दे दिया था. लेकिन यूपीसीडा प्रगति नहीं कर सका. नोएडा इस काम में सक्षम है. इसलिए औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया. ये गांव दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र का हिस्सा थे, लेकिन इन सभी क्षेत्रों में विकास या बुनियादी ढाँचे में वृद्धि नहीं हुई है. इसलिए, इन गांवों को अब नोएडा को सौंपने का निर्णय इस महीने की शुरुआत में एक उच्च-स्तरीय बैठक में लिया गया था.
बुलंदशहर के 80 गांवों को विकसित कर बनेगा नया नोएडा
नोएडा की तर्ज पर दादरी और बुलंदशहर के 80 गांवों का अधिग्रहण करके नया नोएडा विकसित किया जाएगा. यह शहर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यह आने वाले सात आठ सालों में निवेश, विकास, रिहाइश का बेहतरीन गंतव्य होगा। इस नए शहर को विकसित करने का मकसद प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को बढ़ावा देना है। इस शहर का हिस्सा रिहायशी और इंडस्ट्रियल टाउनशिप दोनों होंगी। जिसमें कम प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों और लॉजिस्टिक्स यूनिट को लगाया जाएगा
Comments