
डॉक्टर ने लगवाई Corona वैक्सीन तो भड़की पत्नी; बोली- 'मुझे क्यों नहीं लगवाई', Video वायरल
- bharat 24

- Jan 28, 2021
- 2 min read
दिल्ली के एक वरिष्ठ डॉक्टर को पत्नी से बिना बताए कोरोना का टीका लगवाना मंहगा पड़ रहा है। डॉक्टर जब कोरोना का टीका लगवाकर लौट रहे थे तो उस समय वह टीके पर जानकारी दे रहे थे और वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा था। उसी समय डॉक्टर साहब की पत्नी का फोन आ गया। जब उन्होंने बताया कि वह कोरोना का टीका लगवा लिए तो उनकी पत्नी गुस्सा गई। पत्नी ने कहा कि मुझे साथ में नहीं ले जा सकते हैं।
यह वीडियो कार्डियोलॉजिस्ट और पद्म श्री प्राप्तकर्ता डॉक्टर के के अग्रवाल का है। वह टीका लगवाने के बाद के लोगों को सोशल मीडिया पर टीके के बारे में जानकारी दे रहे थे। तभी उनके पत्नी का फोन आ गया। इस कॉल के दौरान उनकी पत्नी बार-बार पूछ रही थीं, 'आप मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले जा सकते हैं?' जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
'वीडियो में, डॉक्टर अग्रवाल अपनी पत्नी को बार-बार समझा भी रहे हैं। इस दौरान पत्नी बोलीं की क्या तुम वैक्सीन लगवाने गए थे? बहुत अजीब हो। मुझे साथ में नहीं ले गए। वहीं वह पत्नी को समझा रहे हैं कि 'मैं पता करने गया था आप लोगों का, वो कह रहे थे 'खाली है, लगवा लो' तो मैंने लगवा ली। सोमवार को लगेगी। पत्नी कहती हैं कि मुझसे झूठ मत बोलो। वहीं उनकी पत्नी इस जवाब से संतुष्ट नहीं होती है।'
इसके बाद डॉक्टर कहते हैं कि 'मैं लाइव हूं। घर आकर बात करता हूं। इस पर पत्नी बोलती है कि 'मैं अभी लाइव आकर तुम्हारी ऐसी तैसी करती हूं।' ट्विटर यूजर तरुण शुक्ला ने इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है कि 'डॉक्टर केके अग्रवाल बिना पत्नी के वैक्सीन लगवा आए।







Comments