top of page

गोरखपुर में कोकाकोला प्‍लांट की राह आसान, गीडा उपलब्‍ध कराएगा जमीन- कई और फैक्ट्रियां भी लगेंगी




बदलते और विकसित हो रहे गोरखपुर में निवेश के इच्छुक उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) लखनऊ रोड पर 207 एकड़ क्षेत्र में 39 ऐसे भूखंड तैयार कर रहा है, जहां एक से लेकर 25 एकड़ तक के भूखंड उपलब्ध होंगे। भीटीरावत में बन रहे इन भूखंडों पर बड़ी औद्योगिक इकाइयां भी स्थापित होंगी। भूखंड के लिए उद्यमी 15 जनवरी से 10 फरवरी तक गीडा में आवेदन कर सकते हैं।


कोकाकोला पहले ही अपने बाटलिंग प्लांट के लिए 30 एकड़ जमीन की डिमांड कर चुका है। 200 करोड़ रुपये के उसके इस प्रोजेक्ट में करीब 500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। कोकाकोला का वर्तमान बटलिंग प्लांट अयोध्या में है।



शुद्ध प्लस भी प्लांट के लिए 25 से 30 एकड़ जमीन की मांग कर चुका है। गीडा की इस परियोजना के बाद कोकाकोला और शुद्ध प्लस जैसी कंपनियों को जमीन मिलने की राह आसान हो जाएगी। इस औद्योगिक क्षेत्र में शापिंग कांप्लेक्स, डिस्पेंसरी व फायर स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। सेक्टर 13 में 10 हजार वर्ग मीटर से अधिक भूखंड पाने वाली कंपनी क्वाट््र्ज टेबल वेयर भी इसी योजना में शिफ्ट हो रही है। वह यहां करीब 50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।


यह होगी कीमत


4000 वर्ग मीटर तक 6000 रुपये प्रति वर्ग मीटर


4001 से 20 हजार वर्ग मीटर तक 5600 रुपये प्रति वर्ग मीटर


20001 से 80 हजार वर्ग मीटर तक 5200 रुपये प्रति वर्ग मीटर


80001 वर्ग मीटर से बड़े भूखंड के लिए 4800 रुपये प्रतिवर्ग मीटर।


भीटी रावत में 39 भूखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सरकार की औद्योगिक नीति के तहत मेगा प्लस श्रेणी के उद्योगों को आवंटन की प्रक्रिया में भाग लिए बिना भी भूखंड दिया जा सकता है। कोका कोला एवं शुद्ध प्लस इसी श्रेणी में हैं। - संजीव रंजन, सीईओ, गीडा।

Comentários


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page