White Hair Problems : आज के समय में खराब लाइफस्टाइल, खानपान, तनाव आदि के कारण कम उम्र में ही बाल सफेद (Grey Hair) होने लगते हैं. आमतौर पर उम्र (Age) बढ़ने के साथ शरीर में मेलानिन नामक तत्व की कमी होने लगती है जिसकी वजह से काले बाल सफेद होने लगते हैं. लेकिन कम उम्र में बाल सफेद होने लगें तो इसकी वजह खान पान में पोषक तत्वों की कमी, अतिरिक्त तनाव और खराब लाइफ स्टाइल (Lifestyle) हो सकती है.
मुश्किल तब होती है जब बालों के सफेद होने की वजह से आपका सारा लुक खराब होने लगता है और आप अपनी उम्र से कहीं ज्यादा के लगने लगते हैं. ऐसे में सफेद होते इन बालों को दुबारा से काला करने के लिए लोग कलर और डाई आदि का प्रयोग करते हैं जिसमें मौजूद केमिकल्स आपके बालों को कई नुकसान पहुंचा सकते हैं
इतना ही नहीं, इनके प्रयोग से आपके बाल रूखे और बेजान भी हो जाते हैं.
कई लोगों को तो इन प्रोडक्ट के प्रयोग की वजह से स्किन संबंधी कई समस्याएं भी हो जातीं हैं. ऐसे में आप चाहें तो कुछ नेचुरल (Natural) तरीकों को अपनाकर बालों को दुबारा काला करने का उपाय कर सकते हैं. कई नेचुरल तरीकों में से एक है आम के पत्तों (Mango Leaves) का इस्तेमाल. आइए जानते हैं कि हम बालों को दुबारा काला बनाने के लिए किस तरह से आम के पत्तों का प्रयोग कर सकते हैं
बाल होंगे घने और लंबे आम के पत्तों में होते हैं कई पोषक तत्व
आम की पत्तों में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इसमें विटामिन ए, बी, सी, तांबा, पोटेशियम और मैग्नीशियम के अलावा हाई फ्लेवोनॉयड्स और फिनोल नामक एटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. ये सभी बालों को सफेद होने से बचाते हैं और दुबारा बालों को काला करते हैं. यही नहीं, इसमें एंटी बैक्टीरियल गुणों के साथ कोलेजन भी होता है जो बालों को हेल्दी और शाइनी बनाता है.
इस तरह करें इस्तेमाल
-आम के पत्तों को पीसकर इसका पेस्ट बना लें और इस हेयर पैक बनाकर रख लें. इसे अपने बालों में अच्छी तरह से लगा लें और 20 से 25 मिनट तक बालों में लगाकर रखें. इसके बाद नॉर्मल पानी से बालों को साफ कर लें. इस पैक को आप सप्ताह में एक दिन प्रयोग करें. इसके इस्तेमाल से आपके बाल धीरे धीरे लंबे और काले हो जाएंगे.
-15 आम के पत्तों के साथ 10 अमरूद की पत्तियों को ले और एक बरतन में रखकर इन्हें पानी के साथ उबाल लें. धीरे धीरे पानी का रंग बदल जाएगा. ऐसे में गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें. अब रूई की मदद से अपने बालों की जड़ों पर इस पानी को अच्छी तरह से लगाएं. ड्राइनेस दूर करने के लिए आप इसमें विटामिन ई कैप्सूल डाल सकते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Bharat 24 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
Comments