top of page

कैबिनेट विस्तार पर नाराजगी के बाद संजय निषाद का यू-टर्न, अब कहा- बीजेपी से नेचुरल फ्रेंडशिप


मोदी कैबिनेट विस्तार (Modi Cabinet Expansion) में बेटे प्रवीण निषाद (Praveen Nishad) को जगह न मिलने पर निराश हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने यू-टर्न ले लिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी और निषाद पार्टी में नैचुरल दोस्ती है और हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. सभी मुद्दों और समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो जाएगा. संजय निषाद ने कहा, ''मछुआ समाज के सभी मुद्दे केंद्र और राज्य सरकार से सम्बंधित हैं, पीएम मोदी, सीएम योगी अभी तक जितना भी हो सका है 70 वर्षो में सभी सरकारो से अत्यधिक महत्व मछुआ समाज के लिए दिया. निषादराज के किले को पर्यटक स्थल घोषित करना, मत्स्य मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में 20 हजार करोड़ का बजट, फ्री मछुआ बीमा आदि जैसे काम किए हैं.'' उन्होंने कहा कि अभी हाल में कुछ विरोधियों के जरिए से हमारे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. मछुआ समाज के भावनात्मक भाव को इस तरह उछाला जा रहा है कि जैसे हम बगावत कर रहें हो. निषाद पार्टी और बीजेपी की मित्रता नैचुरल मित्रता है. हम मुख्यमंत्री और पीएम मोदी के साथ हैं और रहेंगे. हमें उम्मीद है कि हमारे सभी मुद्दे और समस्याओं का जल्द समाधान हो जाएगा. बीते दिन ही संजय निषाद ने बेटे और सांसद प्रवीण निषाद को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर निराशा व्यक्त की थी. उन्होंने पूछा था कि अगर अनुप्रिया पटेल को शामिल किया जा सकता है तो प्रवीण निषाद को क्यों नहीं? निषाद समुदाय के लोग पहले से ही बीजेपी को छोड़ रहे हैं. अगर बीजेपी अपनी गलतियों को नहीं सुधारती है, तो यूपी के अगले विधानसभा चुनाव में परिणाम भुगतने होंगे.

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page