अजब: चीन में सिर्फ लकड़ी से बना दी गई 24 मंजिला इमारत, देखकर लोगों के उड़ जाते हैं होश
- bharat 24
- Jul 11, 2021
- 2 min read

Ajab Gajab News: हमने इस दुनिया में बहुत सारी अजब-गजब चीजें देखी हैं. लेकिन क्या आपने कभी सिर्फ लकड़ी की 24 मंजिला इमारत बिल्डिंग देखी है? आपने दुनियाभर में तमाम इमारतों के बारे में सुना होगा, जो ईंट-पत्थर या किसी अन्य धातु से बनी होंगी, लेकिन कभी लकड़ी से बनी इमारतों के बारे में नहीं सुना होगा. दरअसल, चीन में एक इमारत को लकड़ी से बनाया गया है. ये इमारत 24 मंजिल ऊंची है. हालांकि इस इमारत के पिलर्स को कंकरीट से बनाया गया है. 24 मंजिला इस इमारत की ऊंचाई 99.9 मीटर है. बता दें कि लकड़ी का इस्तेमाल कर इतनी ऊंची इमारत का निर्माण करना अपने आप में अनोखा है. जो शायद दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. बता दें कि ये इमारत पूरी तरह से इकोफ्रेंडली है. जिसमें 150 से अधिक कमरे बनाए गए हैं. बिल्डिंग की मजबूती के लिए देवदार की लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया है. इस इमारत की दीवार से लेकर छत तक को भी लकड़ी से ही तैयार किया गया है. इस इमारत को चीन के गुइझोई प्रांत के यिंगशान शहर में बनाया गया है. अभी ये इमारत खाली है लेकिन पर्यटकों लगातार इसे देखने यहां पहुंच रहे हैं. पर्यटकों के लिए ये इमारत किसी अजूबे से कम नहीं है. इसीलिए इस इमारत को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. बता दें कि इस इमारत का निर्माण सुइ हैंग ने किया है जो एक आर्किटेक्ट हैं.सुइ हैंग के मुताबिक, इस इमारत को बनाने में दो साल का वक्त लगा है. सुइ हैंग कहते हैं कि इस इमारत की डिजाइन तीन साल पहले ही बना ली गई थी, लेकिन इसकी रुपरेखा तैयार करने में ही करीब एक साल से अधिक का वक्त लग गया.
Comments