top of page

World's Tallest Horse की 20 साल की उम्र में हुई मौत, Guinness Book of Records में दर्ज है 'Big Jake'


वॉशिंगटन: विश्व का सबसे ऊंचा घोड़ा (World's tallest horse) 'बिग जेक' (Big Jake) 20 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गया है. अमेरिका के विस्कॉन्सिन स्थित एक फार्म हाउस में बिग जेक ने आखिरी सांस ली. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी मौत किस दिन हुई. घोड़े का मालिक सदमे में है और उसने केवल यही बताया है कि करीब 2 हफ्ते पहले बिग जेक उन्हें छोड़कर चला गया. बता दें कि बिग जेक का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of Records) में भी दर्ज है. 1,136 किलोग्राम था Weight बिग जेक (Big Jake) दुनिया के सबसे शानदार घोड़ों की लिस्ट में शामिल था. बेल्जियन (Belgian) नस्ल के इस घोड़े की खुरों से लेकर कंधों तक की ऊंचाई 6 फीट 10 इंच थी. वहीं उसका वजन 2,500 पाउंड था यानी 1,136 किलोग्राम था. Big Jake को 2010 में दुनिया के सबसे ऊंचे जीवित घोड़े के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली थी, जिसने 11 साल तक इस रिकॉर्ड को कायम रखा. Special Horse था Jack बिग जेक विस्कॉन्सिन के पोयनेट में जेरी गिलबर्ट (Jerry Gilbert) और उनकी पत्नी वेलिसिया गिलबर्ट के साथ 85 एकड़ के एक फार्म में रहता था. अपने घोड़े की मौत से गिलबर्ट परिवार को बड़ा सदमा लगा है. जेरी गिल्बर्ट ने कहा कि जेक बहुत ही स्पेशल होर्स था. कुछ हफ्ते पहले उसका 20 साल की उम्र में निधन हो गया. बिग जेक हमारे लिए घोड़े से बढ़कर परिवार का हिस्सा था. 'Family का सदस्य चला गया' बिग जेक के मालिक जेरी ने कहा कि बिग जेक बहुत टैलेंटेड था. जब भी हम उसके साथ बाहर जाते, लोग उसे देखकर चौंक जाते क्योंकि वह काफी बड़ा था. उसका जाना परिवार के किसी सदस्य के जाने के समान है. ऐसा लगता है जैसे वो यहीं कहीं है, लेकिन सच्चाई ये है कि वो हम सबको छोड़कर जा चुका है. वहीं, घोड़े की मौत की खबर के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग मायूस नजर आ रहे हैं. लोग बिग जेक को याद करते हुए उसकी मौत पर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page