top of page

US Inauguration Day 2021: जानें 20 जनवरी को ही क्यों लेते हैं नए अमेरिकी राष्ट्रपति शपथ?




US #Inauguration Day 2021 20 जनवरी 2021 को जो बाइडन अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। 20 जनवरी को कैपिटल हिल के बाहर कमला हैरिस उप-राष्‍ट्रपति के रूप में और जो बाइडन राष्‍ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। जो बाइडन अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति होंगे। अमे‍रिका में राष्‍ट्रपति का शपथ समरोह भारत और दुनिया के बाकी देशों से काफी अलग होता है लेकिन इस बार कोरोना के कारण राष्‍ट्रपति शपथ समाहरो ज्यादा कुछ खास नहीं होगा।


लेकिन समारोह में लेडी गागा राष्ट्रगान गाएंगी जबकि जेनिफ़र लोपेज संगीत प्रस्तुत करेंगी। अमेरिका में हर बार नवंबर में चुनाव होते है उसके बाद जनवरी में ही नए राष्‍ट्रपति को शपथ दिलाई जाती है और पिछले 93 सालों से यही परंपरा चली आ रही है, लेकिन आपने कभी ये सोचा है कि अमेरिका में हर बार 20 जनवरी को ही शपथ क्यों ली जाती है ?

US Inauguration Day 2021 20 जनवरी 2021 को जो बाइडन अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। 20 जनवरी को कैपिटल हिल के बाहर कमला हैरिस उप-राष्‍ट्रपति के रूप में और जो बाइडन राष्‍ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। जो बाइडन अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति होंगे। अमे‍रिका में राष्‍ट्रपति का शपथ समरोह भारत और दुनिया के बाकी देशों से काफी अलग होता है लेकिन इस बार कोरोना के कारण राष्‍ट्रपति शपथ समाहरो ज्यादा कुछ खास नहीं होगा।


लेकिन समारोह में लेडी गागा राष्ट्रगान गाएंगी जबकि जेनिफ़र लोपेज संगीत प्रस्तुत करेंगी। अमेरिका में हर बार नवंबर में चुनाव होते है उसके बाद जनवरी में ही नए राष्‍ट्रपति को शपथ दिलाई जाती है और पिछले 93 सालों से यही परंपरा चली आ रही है, लेकिन आपने कभी ये सोचा है कि अमेरिका में हर बार 20 जनवरी को ही शपथ क्यों ली जाती है ?

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page