top of page

UPSC CMS Exam 2021:आज जारी होगा कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन, इसी के साथ शुरू होंग


UPSC CMS Exam 2021: यूपीएससी (Union Public Service Commission) की कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम 2021 (CMS 2021) के लिए आज 7 जुलाई, 2021 को नोटिफिकेशन जारी होगा। नोटिस जारी होने के बाद उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे। आवेदन आज 7 जुलाई, 2021 से शुरू हो जाएंगे। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा के लिए पहले अधिसूचना 5 मई, 2021 को जारी की जानी थी, लेकिन इस तिथि पर जारी की जाने वाली अधिसूचना को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। वहीं, 25 जून को जारी यूपीएससी के वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक, कम्बाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 7 जुलाई, 2021 को जारी किया जाना है। अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उसे पढ़कर ही आवेदन करें। नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं। महत्वपूर्ण तारीखें - आवेदन शुरू होने की तारीख - 7 जुलाई, 2021 आवेदन करने की अंतिम तारीख - 27 जुलाई, 2021 परीक्षा आयोजित होने की तारीख - 21 नवंबर, 2021 शैक्षणिक योग्यता - इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। वहीं इन पदों के लिए एमबीबीएस अंतिम सेमेस्टर के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा - इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए जारी होने के बाद अधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आवेदन शुल्क - सामान्य \ ओबीसी - 200 रुपये एससी \ एसटी \ दिव्यांग - आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। परीक्षा पैटर्न - यूपीएससी सीएमएस परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड मोड में 2 ऑब्जेक्टिव पेपर की परीक्षा में हिस्सा लेना होगा। प्रत्येक पेपर की परीक्षा में अधिकतम 250 अंकों के प्रश्न शामिल होंगे और इसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू (पर्सनालिटी टेस्ट) राउंड से गुजरना होगा। आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज - आवेदन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को स्कैन कापी, आधार कार्ड या वोटर आईडी की स्कैन कापी और हस्ताक्षर की स्कैन कापी जरूर है। इन दस्तावेजों के बिना कोई भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकता है। इसके अलावा अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी होने के बाद प्राप्त कर सकते हैं।

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page