UP मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की संभावना,PM मोदी के करीबी Ak शर्मा को मिल सकती है डिप्टी cm की कमान
- bharat 24
- May 25, 2021
- 1 min read
नई दिल्ली/लखनऊः कोरोना संकट के बीच आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव की संभावना है। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी और संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, केंद्रीय नेतृत्व और उत्तर प्रदेश के संगठन महामंत्री की मौजूदगी में अहम बैठक की गई। इस लेवल मीटिंग के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी एके शर्मा को प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है।
बता दें कि पूर्वांचल और बनारस में एके शर्मा के कोविड मैनेजमेंट की मोदी ने खुद तारीफ की थी। वहीं बैठक से पहले ही प्रदेश में कोरोना के हालात को लेकर केंद्रीय मंत्री, UP सरकार के मंत्री और दूसरे नेता चिट्ठी लिख चुके हैं।
Comments