UP News: यूपी विधानसभा सचिवालय में कर्मचारियों के जींस टी-शर्ट पहनने पर रोक, आदेश जारी
- bharat 24
- Jul 17, 2021
- 2 min read

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों को जींस टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी है. विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्रा ने यह आदेश जारी किया है. आदेश में साफ लिखा गया है कि अब सभी कर्मचारी तथा सचिवालय की गरिमा के अनुरूप ही पोशाक पहनेंगे. निर्देश में कहा गया कि कर्मचारी जींस और टी शर्ट पहनकर ना आएं. यह निर्देश सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को जारी किया गया है. नए आदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में जींस तथा टीशर्ट पहनने पर रोक है. यह रोक कर्मचारियों के साथ अधिकारियों के लिए है. अब किसी को भी जींस तथा टी-शर्ट या अन्य कैजुअल परिधान पहनकर सचिवालय में प्रवेश की अनुमति नहीं है. प्रदेश सचिवालय में सैंकड़ों कर्मचारी काम करते हैं. आदेश के मुताबिक कर्मचारियों को और अधिकारियों को सादे कपड़े पहनने होंगे. सूत्रों को मुताबिक संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा जारी आदेश से पहले भी कई बार कर्मचारियों को इस संबंध में आगाह किया गया है. बताया गया कि विधानसभा सम्मानित जगह है और सभी कर्मचारी व अधिकारी उसी गरिमा का पालन करते हुए कपड़े पहनें. इस आदेश के बाद यूपी विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि कर्मचारियों को एक सभ्य ड्रेस कोड का पालन करना चाहिए. हालांकि अभी ये परिभाषित नहीं है. उन्होंने कहा कि ये कोई निर्देश नहीं बल्कि एक सलाह है. इसका अनुपालन ना करने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि मेरे कहने का मतलब ये नहीं है कि हमारे कर्मचारी सभ्य कपड़े नहीं पहननते, मगर विधानसभा आने वाले लोगों को सुंदर ढंग से कपड़े पहनने चाहिए. (एजेंसी इनपुट्स)
Comments