UP Board Result 2021 : इस दिन जारी होगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट
- bharat 24
- Jul 12, 2021
- 1 min read

लखनऊ।UP Board Result 2021 : इस दिन जारी होगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कोरोना काल के कारण बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। अब बिना परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं। अभी कई राज्यों ने 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इसी तरह अब उत्तर प्रदेश सरकार भी 10वीं 12वीं के परिणाम जारी करने वाला है। यहां करीब 56 लाख छात्र है। सूत्रों ने बताया है कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 15-16 जुलाई तक जारी किया जा सकता है। यूपी बोर्ड के सभापति और निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पांडेय ने संभावना जताई है कि रिजल्ट 15-16 जुलाई तक आ सकता है। बोर्ड में इसकी तैयारियां चल रही हैं। उपमुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद जुलाई के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी होने की संभावना जताई थी। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर पाएंगे।
रोल नंबर से नहीं, एनरोलमेंट नंबर चेक करे रिजल्ट इस बार रोल नंबर जारी न होने के कारण रिजल्ट एनरोलमेंट नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर से चेक होगा। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक करने की सुविधा देगा। जिन छात्रों को अपना एनरोलमेंट नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर ज्ञात नहीं होगा, उन्हें रिजल्ट अपने स्कूल में जाकर चेक करना होगा। बता दें कि यूपी बोर्ड के 10वीं 12वीं के छात्रों को इस बार बिना परीक्षा के प्रमोट किया जा रहा है। जो छात्र रिजल्ट तैयार करने के फॉर्मूले से संतुष्ट नहीं होंगे वह परीक्षा दे सकेंगे।
Comments