top of page

UP: 15 IAS अफसरों के तबादले, बागपत और जौनपुर के डीएम भी हटाए गए

UP: 15 IAS अफसरों के तबादले, बागपत और जौनपुर के डीएम भी हटाए गए



लखनऊ. यूपी की #योगी सरकार (Yogi Government) ने शनिवार देर रात 15 आईएएस अफसरों (IAS Transfer) के तबादले कर दिए. बागपत (Baghpat) व #जौनपुर (Jaunpur) में नए जिलाधिकारियों की तैनाती देने के साथ विंध्याचल, आगरा, चित्रकूट धाम और अलीगढ़ में नए मंडलायुक्तों को तैनाती दी गई है. बताया जा रहा है कि त्रिस्तरीय #पंचायत_चुनाव के मद्देनजर यह तबादले किए गए हैं. आने वाले दिनों में कई अन्य अफसर भी इधर से उधर किए जा सकते हैं.


राजकमल यादव को डीएम बागपत बनाया गया. वंदना वर्मा को निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, प्रतीक्षारत आईएस शिवाकांत द्विवेदी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, डॉक्टर काजल को मिली विशेष सचिव बेसिक शिक्षा के पद पर तैनाती.

इन्हें भी मिली नई तैनाती


इसके अलावा आयुक्त विंध्याचल मंडल प्रीति शुक्ला को स्थानांतरित कर सचिव खाद्य एवं रसद विभाग बनाया गया है. योगेश्वर राम मिश्रा को विंध्याचल मंडल का मंडल आयुक्त बनाया गया है. मनीष कुमार वर्मा को जिलाधिकारी जौनपुर बनाया गया है. गौरव दयाल को कमिश्नर अलीगढ़ का चार्ज मिला। अमित कुमार गुप्ता मंडलायुक्त आगरा बनाए गए. संजय कुमार सचिव वित्त विभाग बनाए गए. विकास गोठवाल को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर भेजा गया है. अनिल कुमार तृतीय को जल निगम का प्रबंध निदेशक एवं सचिव नगर विकास के पद पर भेजा गया. दिनेश कुमार द्वितीय को जौनपुर डीएम से हटाकर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा का चार्ज मिला है.

Comentarios


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page