OMG: अधिकारी ने तहखाने में छिपा रखा था 2 लाख करोड़ कैश और 13 टन सोना, देश की सरकार के उड़ गए होश
- bharat 24
- Jun 30, 2021
- 2 min read

Ajab Gajab News: यदि किसी पूर्व अधिकारी के घर में 2 लाख करोड़ कैश और 13 टन सोना निकल आए तो उस देश की सरकार के होश उड़ना लाजिमी है. न सिर्फ सरकार के होश उड़ेंगे बल्कि किसी पूर्व अधिकारी के घर से इतनी बड़ी रकम और सोना निकलने पर उस देश की सरकार तो बौखला ही जाएगी. ऐसा ही कुछ हुआ हमारे पड़ोस के देश चीन में. चीन में एक पूर्व अधिकारी के घर से 2 लाख करोड़ रुपये का कैश और 13 टन सोना निकला. वह भी उसके घर के बेसमेंट से. उसके घर के बेसमेंट पर जब छापा मारने के बाद इतनी बड़ी रकम सामने आई. बेसमेंट में जो निकला था, उसे देखकर चीन की सरकार की आंखें खुली की खुली रह गई थीं. जिस अधिकारी के घर से इतनी अकूत संपत्ति निकली थी, वह हाइकू सिटी के पूर्व मेयर भी रह चुके हैं. उनका नाम झांग है. उनके घर से छापेमारी के दौरान जांच टीम को 13 टन सोना और दो लाख 62 हजार करोड़ का कैश निकलकर सामने आया था. जिस दौरान यह छापेमारे की गई थी, आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि उस दौरान सोने की कीमत 26 अरब से भी ज्यादा बताई गई थी. किसी पूर्व अधिकारी के घर से इतनी बड़ी संपत्ति निकलने के बाद उसे चीन के सबसे अमीर आदमी जैक मा से भी ज्यादा पैसे वाला बताया गया था. अधिकारी के घर से इतनी ज्यादा अकूत संपत्ति निकलने के बाद वहां की सरकार ने उसपर आर्थिक अपराध का मुकदमा चलाया था. बता दें कि सर्च टीम को कहीं से इस बात की सूचना मिली थी. जांच टीम को सूचना मिली थी कि पूर्व अधिकारी के घर में अवैध पैसे रखे हुए हैं. लेकिन जांच टीम को यह नहीं पता था कि अधिकारी के घर में इतनी अधिक अवैध संपत्ति रखी हुई ती. जब सर्च टीम अधिकारी के घर पहुंची तो उन्हें कुछ खास नहीं मिला, लेकिन जब जांच टीम अधिकारी के घर के बेसमेंट में गई तो उसके होश ही उड़ गए थे.
Comentários